विकास सीसी की टीम बनी चैंपियन
जमशेदपुर. विकास क्रिकेट क्लब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेएससीए बी डिवीजन नॉकऑउट टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है.
जमशेदपुर. विकास क्रिकेट क्लब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेएससीए बी डिवीजन नॉकऑउट टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है. गुरुवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये फाइनल मैच में विकास क्रिकेट क्लब की टीम ने टाटा सेरसा को 51 रन से मात दी. विकास सीसी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 165 रन बनाये. दीपांशु ने 43 और हसन रजा ने 34 रनों की पारी खेली. टाटा सेरसा के मनीष पांडे ने तीन विकेट अपने नाम किये. जवाब में टाटा सेरसा की टीम 18 ओवर में 114 रन पर सिमट गयी. इमरान जिलानी ने नाबाद 44 रनों की पारी खेली. बाबा त्रिलोकीनाथ ने तीन विकेट और चिरंजीत प्रधान ने दो विकेट लिये. दीपांशु को प्लेय ऑफ द मैच घोषित किया गया. मौके पर पूर्व रणजी क्रिकेटर आशीष सिन्हा, डी उमा राव, अभय सिंह उर्फ शंकर, मो राशिद, डी सिंंह, बीसीसीआइ पैनल अंपायर अंबुज कुमार, प्रकाश कुमार, स्कोरर राजू पांडे, रवि रंजन झा और अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है