sports day : पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने बच्चों का बढ़ाया हौसला
jamshedpur sports news . विकास विद्यालय, मानगो की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया.
जमशेदपुर. विकास विद्यालय, मानगो की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया. इसमें गांधी हाउस विजेता व सुभाष हाउस उपविजेता बना. शमीम अख्तर अंसारी व आरती वर्मा को क्रमश : बालक व बालिका वर्ग में बेस्ट एथलीट बने. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी मौजूद थे. मौके सौरभ तिवारी ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पानी की जोरदार कोशिश करेंगे. मौके पर प्राचार्य विकास सिंह, अमित अग्रवाल, डॉ अशोक सिंह, पूनम दुबे, एसआर नायर, अंशु माला, पूनम, देवाशीष, नेहा, गोविंद मुखी व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है