जमशेदपुर. विकास विद्यालय, मानगो की नौवीं कक्षा की छात्रा वाइजा फिरदौस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खड़गपुर में आयोजित नेशनल कराटे टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. विकास विद्यालय मानगो के छात्र-छात्राएं राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल-कूद में हमेशा ही बेहतर कर रहे हैं. स्कूल के निदेशक विकास सिंह ने वाईज़ा फिरदौस को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए उसके बेहतर भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है