इजिप्ट पैरा इंटरनेशल बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेलें विक्रम
jamshedpur sports news badminton. शहर के युवा पैरा शटलर उमेश विक्रम कुमार 21-26 जनवरी तक मिस्र की
जमशेदपुर. शहर के युवा पैरा शटलर उमेश विक्रम कुमार 21-26 जनवरी तक मिस्र की राजधानी काहिरा में आयोजित होने वाली इजिप्ट पैरा इंटर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. टाटा स्टील बैडमिंटन ट्रेनिंग सेंटर में कोच विवेक कुमार से ट्रेनिंग हासिल करने वाले विक्रम कुमार इस चैंपियनशिप के एसएल-3 वर्ग के युगल व एकल वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. उमेश विक्रम कुमार वर्तमान में बीडब्ल्यूएफ के एकल रैंकिंग में पांचवें और युगल रैंकिंग छठे स्थान पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है