बागबेड़ा : नागाडीह में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन की टीम का विरोध, बैरंग लौटी
ग्रामीणों के हल्ला हंगामा व विरोध को कारण प्रशासन की टीम बिना कार्रवाई किये बेरंग लौटी.नागाडीह गांव में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर पोल्ट्री फॉर्म,छोटे-छोटे कई घर और दुकान बना लिये थे.
– भू-माफियाओं व गांव के लोगों ने तीन एकड़ सरकारी जमीन पर कर रखा है अवैध कब्जा
– सीओ के निर्देशानुसार लिखित आवेदन पर एक हफ्ते का समय, फिर चलेगा अभियान
फोटो : सुरजन सिंह
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
बागबेड़ा थाना क्षेत्र नागाडीह ग्रामीण एरिया में करीब तीन एकड़ की जमीन पर अवैध कब्जा को मंगलवार को हटाने पहुंची प्रशासन की टीम का ग्रामीणों के कड़ा विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों के हंगामा व विरोध के कारण प्रशासन की टीम बिना कार्रवाई किये लौट गयी.नागाडीह गांव में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर पोल्ट्री फॉर्म, छोटे-छोटे कई घर और दुकान बना लिए गये हैं. मंगलवार को जमशेदपुर अंचल के सीओ मनोज कुमार के निर्देशानुसार प्रभारी अंचल निरीक्षक कौशलेंद्र बिंदिया पूरे दल बल के साथ नागाडीह सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे. जैसे ही जेसीबी द्वारा घेराबंदी को हटाना शुरू किया, तभी ग्रामीण जेसीबी पर चढ़कर हंगामा करने लगे. विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि पिछले 10 से 15 वर्षों से वे यहां रह रहे हैं, बिना नोटिस दिये जिला प्रशासन जबरन घर तोड़ने पहुंचा है. इधर, सीओ के निर्देशानुसार लिखित आवेदन पर एक हफ्ते का समय दिया गया है. इसके पश्चात बल प्रयोग कर सरकारी भूमि पर बने घर को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा.
—–