26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम के बरसोल में ग्रामीणों ने 70 हाथियों को खदेड़ा, पश्चिम बंगाल के वन क्षेत्र में किया प्रवेश

पूर्वी सिंहभूम के बरसोल क्षेत्र के ग्रामीण और वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम ने 70 हाथियों को खदेड़ कर पश्चिम बंगाल के वन क्षेत्र में प्रवेश कराया. वहीं, अब भी कई हाथी लधनबनी के आसपास के जंगलों में है. ग्रामीणों ने लोधनवानी से लुगागरा तक सड़क की दोनों तरफ झाड़ियों की सफाई की मांग वन विभाग से की है.

बरसोल (पूर्वी सिंहभूम), गौरव पाल : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत बरसोल और पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे लधनबनी के जंगलों से वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम और ग्रामीणों ने 70 हाथियों को खदेड़ा. हाथियों के खदेड़े जाने से ये बंगाल सीमा के वन क्षेत्र में प्रवेश कर गया. वहीं, बाकी के हाथी लधनबनी के आसपास के जंगलों में अब भी है.

70 हाथियों को पश्चिम बंगाल के वन क्षेत्र में कराया एंट्री

चाकुलिया वन क्षेत्र के प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि पिछले दिनों 70 हाथियों को बांसकठिया होते हुए पश्चिम बंगाल की सीमा में प्रवेश करा दिया गया है. बाकी हाथियों को भी खदेड़ने के लिए रणनीति बनायी जा रही है. कहा कि पश्चिम बंगाल से इस सीमा में जंगली हाथियों को खदेड़े गये हैं. लुगाहारा के ग्रामीणों में राजू महतो, समरेश महतो, पवन महतो समेत अन्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल के वन विभाग टीम द्वारा चिचिड़ा जंगल के पास बैठे हुए थे, ताकि हाथियों के झुंड को बरसोल से खदेड़ देने पर दोबारा उन हाथियों को बरसोल क्षेत्र से खदेड़ दिया जा सके.

लोधनवानी गांव में हाथी के हमले से पति-पत्नी घायल

प्राथमिक विद्यालय, लुगाहारा की टीचर जबा महतो और उनके पति तुसार महतो को गुरुवार सुबह एक जंगली हाथी द्वारा हमला कर घायल कर दिया गया है. घटना स्कूल जाते वक्त हुई. बताया गया कि टीचर अपने पति के साथ बाइक पर घर से निकल रही थी. तभी जंगली हाथी ने उनदोनों पर हमला कर दिया. उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. हाथी के हमले से टीचर का एक पैर टूट गया है. इलाज के लिए उसे गोपीबल्लवपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. बताया गया कि उनका बायां पैर टूट गया है. रविवार को गोपीबल्लबपुर हॉस्पिटल में प्लास्टर किया जाएगा.

Also Read: झारखंड : गिरिडीह के सरिया में हाथियों का उत्पात, 4 एकड़ में लगी रबी की फसलों को किया बर्बाद

लोधनवानी से लुगागरा तक सड़क में दोनों तरफ झाड़ियों की सफाई करे वन विभाग

ग्रामीणों में तुसार महतो, सपन महतो, अजित महतो, राजू महतो, रमेश महतो, कुनू महतो, छोटू माहली, समर सिंह समेत अन्य ने बताया कि लोधनवानी, पनीसोल और लुगाहारा गांव चारों तरफ से जंगल से घिरा हुआ है. इसीलिए उक्त तीनों गांव जाने के लिए सड़क की दोनों तरफ वन विभाग को ट्रेंज कटिंग करके झाड़ियों को साफ करना चाहिए, ताकि कम से कम सामने से कोई हाथी निकल जाने पर बाइक और साइकिल चलाने वाले व्यक्ति आसानी से भाग सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें