19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के लिए ग्रामीणों ने की विशेष पूजा

जुलाई का महीना शुरू हो चुका है. लेकिन मॉनसून की बारिश का अभी तक कोई अता-पता नहीं है. चिंतित किसानों ने बारिश के लिए विशेष पूजा की.

जमशेदपुर : जुलाई का महीना शुरू हो चुका है. लेकिन मॉनसून की बारिश का अभी तक कोई अता-पता नहीं है, जिससे किसान चिंतित हैं. बिना बारिश के खेत सूखे पड़े हैं और किसान यह सोचने पर मजबूर हैं कि बिचड़ा कब लगायें और कब उसकी रोपनी करें. आसमान में काले बादल छाए रह रहे हैं, पर बारिश नहीं हो रही है. यह स्थिति किसानों की परेशानियों को और भी बढ़ा रही है. इस चिंता और तनाव के बीच रविवार को बागबेड़ा क्षेत्र के रानीडीह गांव के पास खरकई नदी के किनारे ग्रामवासियों ने एक विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया. गांव के लोगों ने देवी-देवताओं से अच्छी बारिश की प्रार्थना की. इस पूजा में भाग लेने वाले सभी ग्रामवासी उत्साह और उम्मीद से भरे हुए थे. उनकी आंखों में एक ही आशा थी. इस विशेष पूजा कार्यक्रम का नेतृत्व सुशील किस्कू, बहादूर किस्कू, अविनाश प्रसाद समेत कई कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें