जादूगोड़ा के धर्मडीह गांव में रास्ता बंद करने का ग्रामीणों ने जताया विरोध, बॉन्ड्रीवॉल कार्य पर लगायी रोक
jharkhand news: जादूगोड़ा के यूसील द्वारा धर्मडीह गांव में चाहरदीवारी से रास्ता बंद होने के कारण ग्रामीणों ने विरोध जताया है. वहीं, समाधान निकलने तक चाहरदीवारी निर्माण कार्य बंद करने को कहा है.
Jharkhand news: पहले से ही यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसील), जादूगोड़ा द्वारा क्षेत्र में फैलाये जा रहे रेडियोधर्मी विकिरण ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है, वहीं अब करीब 5000 की आबादी के आने-जाने का रास्ता भी कंपनी द्वारा दीवार उठाकर बंद किया जा रहा है. लेकिन, इस बार ग्रामीणों ने यूसील के खिलाफ माेर्चा खोल दिया है. साथ ही दीवार निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया है.
जानकारी के अनुसार, यूसील कंपनी अपनी सुरक्षा के नाम पर अपने अधिग्रहण वाली जमीन पर चाहरदीवारी का निर्माण करा रही है. जिसमें धर्मडीह और उसके आस-पास का क्षेत्र भी आता है. इन क्षेत्रों में यदि दीवार बना दी गयी, तो करीब 5000 की आबादी प्रभावित होगी और उन लोगों का संपर्क मुख्य सड़क से पूरी तरह से कट जायेगा.
वर्षों से इसी रास्ते से आवागमन कर रहे लोगों ने जब रास्ता बंद करने का विरोध किया, तो कंपनी के उप प्रबंधक कार्मिक महेश साहू ने जबरन निर्माण कार्य करवाने का प्रयास किये, जिसके बाद ग्रामीण उग्र हो गये और निर्माण कार्य बंद करवा दिया. इसके बाद सूचना मिलने पर मुसाबनी अंश 18 के जिला पार्षद बाघराय मार्डी धर्मडीह गांव पहुंचे और उन्होंने यूसील प्रबंधक और ठेका कंपनी के प्रतिनिधि से बात कर रास्ता बंद करने का विरोध जताया.
Also Read: जादूगोड़ा के यूसील कॉलोनी के बॉन्ड्रीवॉल को लेकर ग्रामीण नाराज, जिला परिषद ने दिये आंदोलन की चेतावनी
इसके बाद ग्रामीणों की उपस्थिति में यूसील, जादूगोड़ा के उप प्रबंधक कार्मिक महेश साहू, जिप सदस्य बाघराय मार्डी एवं ठेका कंपनी के प्रतिनिधि सदानंद मंडल के बीच वार्ता हुई. साथ ही लिखित रूप में तय हुआ कि जिन- जिन स्थानों में रास्ते की जरूरत है वहां 17 फिट चौड़ा रोड बना कर यूसील कंपनी देगी. जबतक इस बात पर यूसील कंपनी कोई निर्णय नहीं देती है तबतक निर्माण कार्य बंद रहेगा.
इसपर महेश साहू ने ग्रामीणों की बात उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर भाजपा नेता रोहित राकेश सिंह, पंचायत समिति सदस्य रूपक कुमार मंडल, अशोक दास, संतोष प्रजापति, मनोज यादव, वरुण प्रसाद डांगी, संजय डे, अमीत गुप्ता, सुभाष सिंह समेत सभी ग्रामीण उपस्थित थे.
Posted By: Samir Ranjan.