Jamshedpur news. पोटका : कुलडीहा जमीन प्रकरण में सीएनटी का उल्लंघन, कार्रवाई शुरू

धालभूम डीसीएलआर के रिपोर्ट के बाद डीसी ने सीओ पोटका को कारण पूछा, सीओ व अतिक्रमणकारी मामले में ससमय कार्रवाई नहीं होने से उठे सवाल

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 8:33 PM

Jamshedpur news.

पोटका के कुलडीहा पंचायत में पार्वती मुर्मू की जमीन पर अवैध रूप से मार्केट कॉम्प्लेक्स बना दुकान बेचने के मामले में सीएनटी 63 के तहत कार्रवाई शुरू हुई है. इसमें मार्केट कॉम्प्लेक्स के 23 दुकानदार जद में हैं. इसके अलावा बगल के अनाबाद झारखंड सरकार की जमीन पर तीन अन्य दुकान भी बने हैं. इन सभी दुकानदारों के खिलाफ जेपीएलइ वाद चलेगा. इसके लिए संबंधित हल्का के राजस्व कर्मी की रिपोर्ट पर उक्त जेपीएलइ केस दर्ज किया जायेगा. इसके लिए पूर्वी सिंहभूम एडीसी कार्यालय से सीओ कार्यालय को निर्देश दिया गया है.इससे पूर्व पोटका कुलडीहा में आदिवासी (पार्वती मुर्मू) बंदोबस्ती जमीन पर मार्केट कॉम्प्लेक्स बना दुकान बेचने का मामले में धालभूम अनुमंडल डीसीएलआर की जांच में गड़बड़ी (सीएनटी का उल्लंघन) की पुष्टि हुई है. इस कारण डीसीएलआर के अनुशंसित रिपोर्ट पर ऐसे 23 दुकानदारों को व बगल की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने तीन दुकानदारों को अतिक्रमणकारी मानते हुए जेपीएलइ वाद शुरू करने के लिए कागजी कार्रवाई शुरू की गयी है. यह कार्रवाई सीएनटी 63 के तहत 23 दुकानदारों के खिलाफ भू-वापसी का केस किया जायेगा. फिर नोटिस देकर जवाब लिखाया जायेगा. वहीं पार्वती मुर्मू की बंदोबस्ती भी नियमानुसार रद्द करने की कार्रवाई अंचल प्रशासन करेगा.

वहीं पूरे मामले में डीसी ने पोटका सीओ को कारण पृष्टया कर लिखित जवाब देने को कहा है. किस परिस्थिति में कुलडीहा में पार्वती मुर्मू के 1.9 एकड़ बंदोबस्त जमीन पर मॉर्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण कर दूसरे को दुकान बेचा गया है.वर्जनपोटका कुलडीहा पंचायत में बंदोबस्त जमीन पर मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाकर दुकान बेचने की जानकारी मिली है. जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार सीएनटी का उल्लंघन करने वाले अतिक्रमणकारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी हैं.

– भगीरत प्रसाद, एडीसी, पूर्वी सिंहभूम.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version