विराट ने जड़ा अर्धशतक, झारखंड ने मणिपुर को हराया

sayed mushtque ali t-20. झारखंड की टीम ने मुंबई के शरद पवार क्रिकेट एकेडमी में खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप-सी के एक मैच में मणिपुर को 88 रन से हराया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:13 PM

जमशेदपुर. झारखंड की टीम ने मुंबई के शरद पवार क्रिकेट एकेडमी में खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप-सी के एक मैच में मणिपुर को 88 रन से हराया. झारखंड की जीत के हीरो कप्तान विराट सिंह रहे. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद में 64 रनों की पारी खेली. झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाये. विराट के अलावा पंकज कुमार ने नाबाद 42, रॉबिन मिंज ने नाबाद 36 रन, कुमार कुशाग्र ने 37 रन, उत्कर्ष सिंह ने 28 व इशान किशन ने 24 रनों का योगदान दिया. जवाब में मणिपुर की टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी. प्रियजोत ने नाबाद 65 रनों का योगदान दिया. झारखंड के लिए विवेकानंद तिवारी ने तीन विकेट लिये. कप्तान विराट सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version