Vishwakarma Puja 2023: टाटा मोटर्स में हुई भगवान विश्वकर्मा की पूजा, कर्मियों को आज मिलेगा अलग-अलग कूपन
टाटा मोटर्स में सेंट्रल पूजा कंपनी के जनरल ऑफिस के पास होगा. सामूहिक पूजा में प्लांट हेड से लेकर तमाम अधिकारी, यूनियन अध्यक्ष व महामंत्री के अलावा सभी कर्मचारी भी शामिल होंगे. पूजा के उपरांत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. कर्मचारी परिवार के साथ भी आ सकते हैं.
जमशेदपुर, अशोक झा : भगवान विश्वकर्मा की पूजा हर साल की भांति इस बार भी टाटा मोटर्स और कमिंस में एक दिन पूर्व कंपनी में डिवीजनवार की गयी. पूजा को लेकर करीब आधे घंटे तक उत्पादन ठप रहा. सभी कर्मचारी अपने-अपने डिवीजन में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की. फूल, चंदन, नारियल, मिठाई चढ़ाकर कंपनी की तरक्की की कामना की. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह सहित तमाम पदाधिकारी डिवीजनों में जाकर पूजा-अर्चना में शामिल हुए. जबकि प्रबंधन की ओर से एचआर हेड मोहन गंटा, आइआर हेड सौमिक रॉय सहित अन्य वरीय अधिकारी शामिल हुए. विश्वकर्मा पूजा के दिन कंपनी में अवकाश रहता है. उस दिन कंपनी में काेई नहीं जाता है, ऐसे में एक दिन पूर्व ही टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है.
सेंट्रल पूजा आज, परिवार के साथ आ सकते हैं कर्मचारी
रविवार को टाटा मोटर्स में सेंट्रल पूजा कंपनी के जनरल ऑफिस के पास होगा. सामूहिक पूजा में प्लांट हेड से लेकर तमाम अधिकारी, यूनियन अध्यक्ष व महामंत्री के अलावा सभी कर्मचारी भी शामिल होंगे. पूजा के उपरांत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. कर्मचारी परिवार के साथ भी आ सकते हैं.
ठेका कर्मियों को भी मिलेगा इस साल सोनपापड़ी
इस बार विश्वकर्मा पूजा में प्रसाद के तौर पर सोनपापड़ी बंटेगी. पहली बार स्थायी कर्मचारियों के अलावा कंपनी के सभी ठेका कर्मियों को भी सोनपापड़ी का पैकेट मिलेगा. गेट के पास ही अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. गेटपास दिखा कर्मचारी सोनपापड़ी लेंगे. कंपनी में लगभग 10 हजार ठेका कर्मचारी हैं.
टाटा कमिंस में परिवार को प्लांट दिखा सकते हैं कर्मचारी
टाटा कमिंस में भी डिवीजनवार भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना हुई. यहां कर्मचारियों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. रविवार को सेंट्रल पूजा होगी. पूजा के उपरांत भोग का वितरण होगा. पूजा में कर्मचारी अपने परिवार (माता-पिता, पति/पत्नी ) के साथ आ सकते हैं. परिवार के सदस्यों के लिए कर्मचारी प्लांट का दौरा सुबह 10:30 बजे से कर सकेंगे. इसके लिए गेटपास बनाना होगा.
Also Read: Vishwakarma Puja 2023: विश्वकर्मा पूजा कल, जमशेदपुर में इनकी सृजनात्मक कला लोगों को आ रही पसंद
टिनप्लेट कर्मियों को मिलेगा 200 रुपये का कूपन
टिनप्लेट कंपनी में रविवार को भगवान विश्वकर्मा की सामूहिक पूजा होगी. इसके अलावा कर्मचारी अपने- अपने डिपार्टमेंट भी पूजा-अर्चना करेंगे. कर्मियों को इस साल 200 रुपये का कूपन मिलेगा.
आइएसडब्ल्यूपी कर्मियों को 350 रुपये का कूपन
आइएसडब्ल्यूपी ( इंडियन स्टील एंड वेयर प्रोडक्ट्स ) में सामूहिक पूजा रविवार को होगी. पूजा नौ बजे शुरू होगी. पूजा में कंपनी के एमडी बैठेंगे. कर्मचारियों को इस साल 350 रुपये का कूपन मिलेगा.
न्यूवोको में मिलेगा भोग व कूपन
जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट में रविवार को भगवान शिल्पी की पूजा-अर्चना सामूहिक रूप से होगी. पूजा में क्लस्टर हेड उमा सूर्यम, यूनियन के उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव बैठेंगे. 12 बजे कैंटीन में भोग वितरण में ठेका कर्मचारी और स्थायी कर्मचारी भी शामिल होंगे. इसके अलावा कूपन भी मिलेगा.
टिमकेन में रक्तदान शिविर, मिलेगा 250 रुपये का कूपन
टिमकेन कंपनी में विश्वकर्मा पूजा सामूहिक तौर पर होता है. यहां पूजा के दिन रक्तदान शिविर भी लगाया जाता है, जबकि कर्मचारियों को इस साल 250 रुपये का कूपन मिलेगा.
टीएसडीपीएल कर्मियों को प्रबंधन, यूनियन से मिलेगा कूपन
टीएसडीपीएल के तीनों प्लांट में रविवार को पूजा-अर्चना होगी. यहां कर्मियों को प्रबंधन और यूनियन की ओर से कूपन मिलता है. प्रबंधन की ओर से 150 रुपये और यूनियन की ओर से भी कूपन देने की तैयारी है.