Happy Vishwakarma Puja: टाटा मोटर्स में एक दिन पहले होती है विश्वकर्मा की पूजा, सामूहिक पूजा कल

Happy Vishwakarma Puja: टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में शनिवार (17 सितंबर 2022) को कंपनी के जनरल ऑफिस गेट पर सामूहिक पूजा अर्चना होगी. यहां पूजा में प्लांट हेड सहित कंपनी के तमाम अधिकारी और यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. दो साल बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है.

By Mithilesh Jha | September 16, 2022 1:05 PM

Happy Vishwakarma Puja: देवताओं के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा को लेकर जमशेदपुर की कंपनियों में चहल-पहल बढ़ गयी है. कोरोना संक्रमण के बाद शहर की कंपनियों में धूमधाम से विश्वकर्मा की पूजा हो रही है. जमशेदपुर के टाटा मोटर्स प्लांट में एक दिन पहले शुक्रवार को डिवीजनवार भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जा रही है.

अलग-अलग प्लांट में हो रही पूजा-अर्चना

कंपनी के प्लांट वन, प्लांट टू, प्लांट थ्री, सीटीआर, फाउंड्री, फोर्ज, वर्ल्ड ट्रक, फाइनल डिवीजन सहित तमाम डिपार्टमेंट में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की जा रही है. टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में शनिवार को विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी होती है. इसलिए पूरे प्लांट में शुक्रवार को विश्वकर्मा पूजा की जा रही है.

Also Read: TATA Motors Bonus News: टाटा मोटर्स में बोनस वार्ता शुरू, तेज हुई बाइ सिक्स कर्मियों की धड़कनें
विभागों में जाकर पूजा में शामिल हो रहे वरीय अधिकारी

पूजा-अर्चना में प्रबंधन के वरीय अधिकारी, डिपार्टमेंटल हेड सहित टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह सहित सभी ऑफिस बियरर सभी विभागों में जाकर पूजा में शामिल हो रहे हैं. कर्मचारियों के बीच सेव-बूंदी, केला और खिचड़ी बांटी जा रही है.

शनिवार को होगी कंपनी में सामूहिक पूजा

टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में शनिवार (17 सितंबर 2022) को कंपनी के जनरल ऑफिस गेट पर सामूहिक पूजा अर्चना होगी. यहां पूजा में प्लांट हेड सहित कंपनी के तमाम अधिकारी और यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. दो साल बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. विश्वकर्मा पूजा के दिन कंपनी के मुख्य गेट खुले रहेंगे और कर्मचारी सपरिवार पूजा में शामिल होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठायेंगे. प्रसाद भी ग्रहण करेंगे.

कर्मियों को मिलेगी सोनपापड़ी

इस साल भी कर्मचारियों को सोनपापड़ी मिलेगी. गेट पास दिखाकर कर्मचारी सोनपापड़ी ले सकते हैं. डिवीजनवार स्टॉल लगाये जायेंगे. विश्वकर्मा पूजा के मौके पर टाटा मोटर्स प्रबंधन अपने सभी कर्मचारियों के बीच सोनपापड़ी का वितरण करेगा.

टाटा स्टील के 50 विभागों में विश्वकर्मा पूजा

टाटा स्टील के 50 विभागों में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन दो साल बाद धूमधाम करने की तैयारी चल रही है. इसके अलावा टिमकेन, टीएसडीपीएल, टाटा ब्लू स्कोप, टिनप्लेट, ट्यूब डिवीजन, आईएसडब्ल्यूपी, जेम्को, टाटा कमिंस, टाटा पावर, न्यूवोको सहित अन्य छोटी बड़ी कंपनियों में शनिवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा होगी. टाटा स्टील में कर्मचारी अपने स्तर से भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं. पूजा में टाटा स्टील के एमडी सहित टाटा वर्कर्स यूनियन के सभी पदाधिकारी भी शामिल होते हैं.

रिपोर्ट- अशोक झा, जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version