टाटा मोटर्स, कमिंस में शिल्पी देव भगवान विश्वकर्मा की पूजा आज
टाटा मोटर्स प्लांट और कमिंस में शिल्पी देव भगवान विश्वकर्मा की पूजा सोमवार को 16 सितंबर को होगी.
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर.
टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट और कमिंस में शिल्पी देव भगवान विश्वकर्मा की पूजा सोमवार को 16 सितंबर को होगी. दोनों ही कंपनियों में विश्वकर्मा पूजा डिवीजनवार एक दिन पूर्व होती चली आ रही है. कर्मचारी अपने-अपने डिपार्टमेंट में भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करते हैं. पूजा में प्लांट हेड से लेकर यूनियन अध्यक्ष, महामंत्री सहित तमाम पदाधिकारी, कमेटी मेंबर भी शामिल होते हैं. विश्वकर्मा पूजा के दिन दोनों ही कंपनियों में अवकाश रहता है.टाटा मोटर्स जनरल ऑफिस के पास होगी सेंट्रल पूजा
टाटा मोटर्स में 17 सितंबर को सेंट्रल पूजा कंपनी के जनरल ऑफिस के पास होगी. सामूहिक पूजा में प्लांट हेड से लेकर तमाम अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजन शामिल होंगे. पूजा के उपरांत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाहनों की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी.
प्रसाद के तौर पर बंटेगी सोनपापड़ी
टाटा मोटर्स में विश्वकर्मा पूजा में प्रसाद के तौर पर सोनपापड़ी बंटेगी. कंपनी के सभी कर्मियों को सोनपापड़ी का पैकेट मिलेगा. गेट के पास ही अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. गेट पास दिखा कर्मचारी सोनपापड़ी लेंगे.
कमिंस में टू व्हीलर पार्किंग के पास होगी सामूहिक पूजा
टाटा कमिंस के टू व्हीलर पार्किंग के पास 17 सितंबर को प्रतिमा स्थापित कर सामूहिक पूजा होगी. पहले कर्मचारियों को मिठाई का कूपन मिलता था. साल 2011 से पूजा के उपरांत भोग का वितरण होता आ रहा है. पूजा में कर्मचारी अपने परिवार के साथ आ सकते हैं. इसके अलावा बच्चों के लिए कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है