Jamshedpur news. युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं स्वामी विवेकानंद : वीरेंद्र विमल

विश्व हिंदू परिषद परसुडीह नगर प्रखंड द्वारा युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन, सामाजिक कार्य करने वाले युवा को किया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:08 AM

Jamshedpur news.

स्वामी विवेकानंद एक महान योगी, विचारक और समाज सुधारक थे. वे न केवल अपने अद्वितीय विचारों और उपदेशों के लिए प्रसिद्ध हैं, बल्कि उनकी भविष्य वाणियां भी अत्यंत चमत्कारी और रहस्यमयी मानी जाती हैं. स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. उक्त बातें विश्व हिंदू परिषद परसुडीह नगर प्रखंड द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान वीरेंद्र विमल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही. रविवार को युवा दिवस के मौके पर सोपोडेरा के मिलाप मंडप में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि युवा राष्ट्र की शक्ति है. लेकिन उनके मार्ग सुनिश्चित नहीं है. युवाओं को इस बात का ध्यान होना अत्यंत आवश्यक है कि उनके कार्य राष्ट्र हित के लिए कितना जरूरी है. विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर मौसमी पॉल ने भी युवाओं में शक्ति को जगाया. बजरंग दल प्रांत सह संयोजक जनार्दन पांडेय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का पालन करना चाहिए.

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद परसुडीह नगर प्रखंड द्वारा क्षेत्र में सामाजिक रूप से काम करने वाले युवाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन विहिप परसुडीह के मंत्री यशवंत शुक्ला ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन महानगर सह मंत्री डॉक्टर भोला लोहार ने किया. इस मौके पर मुख्य रूप से चंदना बनर्जी, जमुना दुबे, अनिरुद्ध गिरी, कन्हैया पांडे, हर्ष यादव, संजय सिंह ,अंकित सिंह, आकाश श्रीवास्तव, अरूप पंडित, आयुष उपाध्याय सहित कई युवा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version