वॉलीबॉल : को-ऑपरेटिव कॉलेज को दोहरा खिताब
KOLHAN UNIVERSITY : सिंहभूम कॉलेज चांडिल की मेजबानी में बुधवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित कोल्हान यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गया.
जमशेदपुर. सिंहभूम कॉलेज चांडिल की मेजबानी में बुधवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित कोल्हान यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में को-ऑपरेटिव कॉलेज की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दोहरा खिताब अपने नाम किया. पुरुष वर्ग के फाइनल में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज की टीम ने करीम सिटी कॉलेज को हराया. वहीं, महिला वर्ग के खिताबी मुकाबले में को-कॉलेज की टीम ने ग्रेजुएट कॉलेज को शिकस्त दी. प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार कोल्हान यूनिवर्सिटी की टीम चुनी जायेगी. जो, ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल टूर्नामेंट में शिरकत करेगी. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में केयू के रजिस्ट्रार (प्रभारी), डॉ राजेंद्र भारती, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच डॉ हसन इमाम मलिक, डीएसपी ट्रैफिक नीरज, को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह, बीके सिंह व अन्य लोग मौजूद थे. प्रतियोगिता के दौरान एबीएम कॉलेज को करीम सिटी कॉलेज के प्रोटेस्ट के बाद खेलने से रोक दिया गया. जांच में यह पाया गया कि एबीएम कॉलेज के खिलाड़ियों का दस्तावेज सही नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है