रामदास भट्ठा सेंटर में मना वॉलीबॉल दिवस

पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की ओर से बुधवार को बिष्टुपुर स्थित रामदास भट्ठा सेंटर में वॉलीबॉल दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 8:12 PM

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की ओर से बुधवार को बिष्टुपुर स्थित रामदास भट्ठा सेंटर में वॉलीबॉल दिवस मनाया गया. झारखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन के महासचिव शेखर बोस के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में झारखंड के हर जिले में एक साथ वॉलीबॉल दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर रानीकुदर व सोनारी के बीच एक दोस्ताना मैच खेला गया. मौके पर खिलाड़ियों ने केक कटिंग किया. कार्यक्रम में भास्कर राव, सुनील कुमार राय, धनरंजन शर्मा, दिलदार सिंह, अमरीक सिंह, हरे राम, जितेन्द्र मिश्रा, कन्हैया दुबे, जे अरुण मूर्ति शामिल हुए. उक्त जानकारी आरके मिश्रा ने दी.

Next Article

Exit mobile version