25 जून से 24 जुलाई तक चलेगा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम

25 जून से 24 जुलाई तक चलेगा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 8:07 PM

जमशेदपुर :

निर्वाचन आयोग के निर्देशा पर जिले में 25 जून से 24 जुलाई तक द्वितीय विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के दिशा-निर्देश पर सभी छह विधानसभा क्षेत्र के एआरओ, एइआरओ ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में एआरओ एवं संबंधित एइआरओ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ के साथ अलग-अलग बैठक कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी. निर्वाचन आयोग द्वारा 01 जुलाई को अहर्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. 25 जून से 24 जुलाई तक चलने वाले द्वितीय विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे एवं छूटे हुए मतदाताओं का पंजीकरण, इपीक का सत्यापन, ब्लैक एंड व्हाइट इमेज वाले कार्ड की पहचान आदि करेंगे. घर-घर सत्यापन कार्य के दौरान 01 जुलाई को 18 साल की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना, एब्सेंट, शिफ्टेड एंड डेथ मतदाताओं का फॉर्म -7 भरना आदि कार्य किया जायेगा. साथ ही 1500 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्र को चिन्हित करने के अलावा जो मतदान केंद्र जर्जर हो गया है, उसके लिए सुविधायुक्त स्थल का चयन करने से जुड़ी जानकारियां भी ली जाएगी. बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विशेष सहयोग की अपील की गई, ताकि एक भी सुयोग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से नहीं छूटे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version