जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव में 0.51 प्रतिशत मतदाता बढ़े, 18-29 आयु वर्ग में 44 हजार वोटरों की वृद्धि

सर्वाधिक वोटर जमशेदपुर पश्चिम 3,70,134 हैं, जबकि सबसे कम 2,38,443 मतदाता बहरागोड़ा में हैं. पोटका में महिलाओं की संख्या 1,55,475 है, जो पुरुषों से 5069 अधिक है. घाटशिला में महिलाओं की संख्या 1,29,463 है, जो पुरुषों से 4841 अधिक है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2024 7:17 AM

जमशेदपुर: लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिला प्रशासन ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है. जमशेदपुर लोकसभा की छह विधानसभा सीटों पर 18,30,866 मतदाता 1887 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यह संख्या पिछली बार से 9296 (0.51 प्रतिशत) अधिक है. मतदाता सूची में नये मतदाताओं को, छूटे हुए मतदाताओं को (विशेषकर आदिम जनजाति समूह, दिव्यांगजन, 80 वर्ष की उम्र से अधिक एव वरिष्ठ नागरिकों, तृतीय लिंग एवं यौन कर्मियों) तथा रैन बसेरा/आश्रय गृहों में निवास करने वाले सभी पात्र नागरिकों को निबंधित किया गया है.

20-29 वर्ष में 44,127 नये मतदाता शामिल किये गये

जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार ने समाहरणालय सभागार में बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 18-19 और 20-29 वर्ष में 44,127 नये मतदाता शामिल किये गये हैं. नये आंकड़ों में पोटका में 4,389, जुगसलाई, 3,479, जमशेदपुर वेस्ट 2,432 मतदाता बढ़े हैं, जबकि बहरागोड़ा में 276, घाटशिला में 618 और जमशेदपुर पूर्वी में 110 मतदाता पिछली बार की तुलना में घटे हैं. ट्रांसजेंडर वोटर की संख्या में 16 की संख्या में वृद्धि हुई है. पहले जिला में जहां 112 ट्रांसजेंडर थे, अब 128 हो गये है. संवाददाता सम्मेलन में एसडीओ धालभूम पीयूष सिन्हा समेत संबंधित विभाग के अन्य पदाधिकारी भी थे.

Also Read: जमशेदपुर: गोपाल मैदान में मंत्री बन्ना गुप्ता करेंगे झंडोत्तोलन

जमशेदपुर पश्चिम में सर्वाधिक वोटर, पोटका में महिलाओं की संख्या अधिक

सर्वाधिक वोटर जमशेदपुर पश्चिम 3,70,134 हैं, जबकि सबसे कम 2,38,443 मतदाता बहरागोड़ा में हैं. पोटका में महिलाओं की संख्या 1,55,475 है, जो पुरुषों से 5069 अधिक है. घाटशिला में महिलाओं की संख्या 1,29,463 है, जो पुरुषों से 4841 अधिक है. घाटशिला में 2,54,047 मतदाता हैं, जबकि पोटका में 3,05,786 मतदाता व जमशेदपुर पूर्वी में 3,22,751 मतदाता हैं. ट्रांसजेंडर मतदाता बहरागोड़ा में एक, घाटशिला में दो, जुगसलाई में दो, जमशेदपुर पश्चिम में आठ और जमशेदपुर पूर्वी में तीन बढ़ गये हैं.

18-19 और 20-29 आयु वर्ग में बढ़े, बाकी 80 प्लस तक घटे

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 18-19 आयु वर्ग में पहले जहां 28,553 मतदाता रिकाॅर्ड किये गये थे, इस बार संख्या 56,182 हो गयी है. 20-29 आयु वर्ग में पहले जहां 3,53,178 मतदाता थे, अब यह आंकड़ा 3,69,676 हो गया है. इसके अलावा 80 प्लस तक सभी आयु वर्ग में मतदाताओं की ओवर ऑल में कम हुई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि ऐसा तभी संभव हो पाया है, जब निर्वाचन के काम में लगी टीम ने बेहतर तरीके से काम किया है.

Also Read: जमशेदपुर: टाटा स्टील लाभ में लौटी, तीसरी तिमाही में 522 करोड़ का मुनाफा

महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुषों से है अधिक

पूर्वी सिंहभूम में पुरुषों (65.32) की तुलना में महिलाओं (66.10) का वोट प्रतिशत अधिक है. बहारागोड़ा में महिलाओं का मत प्रतिशत 65.22 है, जबकि घाटशिला में 66.09, पोटका में 65.20 जुगसलाई में 64.94, पूर्वी जमशेदपुर में 68.03 व जमशेदपुर पश्चिम में 66.31 प्रतिशत है. ओवरऑल में पिछली बार (65.3) की तुलना में महिलाओं का मत प्रतिशत (65.71) 0.33 प्रतिशत अधिक है.

बहरागोड़ा, घाटशिला व बहरागोड़ा में बढ़े सर्विस वोटर

पिछली बार (2085) की तुलना में इस बार (2091) सर्विस वोटर की संख्या में छह की वृद्धि हुई है. बहरागोड़ा में तीन, घाटशिला में पांच, जुगसलाई में एक व जमशेदपुर पश्चिम में दो सर्विस मतदाता बढ़े हैं, जबकि पोटका में एक व जमशेदपुर पूर्वी में चार मतदाता कम हुए हैं.

291 दिव्यांग मतदाता घटे, छह में से सिर्फ पोटका विस में 69 बढ़े, आदिम जनजाति के 455 भी

छह विधानसभा में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 291 घटी है. पहले जहां 15086 मतदाता थे जो अब घटकर 14795 रह गये हैं. छह विधान सभा में सिर्फ पोटका में 69 दिव्यांग मतदाता बढ़े हैं, जबकि बहरागोड़ा में 81, घाटशिला में 87, जुगसलाई में 20, पूर्वी जमशेदपुर में 131 और जमशेदपुर पश्चिम में 41 मतदाता कम हुए हैं. फार्म 6 के अंतर्गत कुल 69,830 फॉर्म, फॉर्म 7 के अंतर्गत कुल 60,227 और फॉर्म 8 के अंतर्गत कुल 91,917 फॉर्म प्राप्त किया गया है. मतदाता सूची में कुल 455 आदिम जनजाति के मतदाताओं को जोड़ा गया है.

Next Article

Exit mobile version