जमशेदपुर पश्चिम के मतदाता सरयू राय को जरूर वोट देंगेः जमा खान

बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने रविवार को पत्रकार वार्ता कर कहा कि जमशेदपुर पश्चिमी के अल्पसंख्यक मतदाता एनडीए प्रत्याशी सरयू राय को जरूर वोट देंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 11:32 PM

सरयू राय पर न जातिवाद का आरोप है और न ही परिवारवाद का

मुस्लिम वोटर नीतीश, सरयू राय के चेहरे पर करेंगे वोट

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने रविवार को पत्रकार वार्ता कर उम्मीद जाहिर की कि जमशेदपुर पश्चिमी के अल्पसंख्यक मतदाता एनडीए प्रत्याशी सरयू राय को वोट देंगे. कहा कि क्षेत्र के लोगों को पता है कि बिहार में नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए क्या किया है. इसलिए नीतीश कुमार और सरयू राय का चेहरा देखकर वोट देंगे. जमा खान ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों के साथ उन्होंने 12 बैठकें की हैं. जो लोग नीतीश कुमार को चाहते हैं, वे सरयू राय को वोट देंगे. इसमें कहीं कोई शक नहीं है. इंडिया गठबंधन के नेताओं के ऊपर आरोप है कि ये लोगों पर दबाव बनाते हैं. एक सवाल के जवाब में जमा खान ने कहा कि सरयू राय काम करने वाले इंसान हैं. कोई जातिवाद नहीं करते. सबके हितैषी हैं. उन्होंने कहा कि में बिहार के अल्पसंख्यक विकास मंत्री होने के नाते इस बात को दावे के साथ कह सकता हूं कि मुसलमानों का कल्याण जिस तरीके से बिहार में हुआ, वह शायद ही देश के किसी अन्य में हुआ हो. नीतीश कुमार ने 9000 कब्रिस्तानों की घेराबंदी की है अब तक ये पहली बार हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version