Agrico walking competition: एग्रिको मैदान में वॉकिंग कंपीटिशन नौ फरवरी को

jamshedpur sports news walking. एग्रिको मैदान में नौ फरवी को वॉकिंग कंपीटिशन का आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 11:22 PM
an image

जमशेदपुर. जमशेदपुर हेल्थ अवेयरनेस एसोसिएशन की ओर से नौ फरवरी को 20वीं वॉकिंग कंपीटिशन का आयोजन किया जायेगा. इस कंपीटिशन में महिला और पुरुष दोनों प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं. पुरुष वर्ग में 30 से लेकर 80 वर्ष के प्रतिभागी शिरकत करेंगे. वहीं, महिला वर्ग में 25 वर्ष से लेकर 60 से उपर आयु वर्ग तक की प्रतिभागियों के लिए इवेंट होंगे. इसके अलावा कपल रेस का भी आयोजन किया जायेगा. विभिन्न वर्गों के टॉप-5 को पुरस्कृत किया जायेगा. उक्त जानकारी जमशेदपुर हेल्थ अवेयरनेस एसोसिएशन के सचिव जे बेहरा (903152082) ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version