जमशेदपुर में जलदान महाअभियान का शुभारंभ
प्रभात खबर, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन व तुलसी भवन के संयुक्त तत्वावधान में अक्षय तृतीया के अवसर पर शुक्रवार को जलदान महाअभियान की शुरुआत तुलसी भवन बिष्टुपुर में हुई. इस दौरान 54 अमृत धारा (वाटर कूलर), 750 स्टैंड सहित घड़ा, पक्षियों के लिए 500 सिकोरा और 1000 पौधों के वितरण का उद्घाटन किया गया.
जमशेदपुर.
प्रभात खबर, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन व तुलसी भवन के संयुक्त तत्वावधान में अक्षय तृतीया के अवसर पर शुक्रवार को जलदान महाअभियान की शुरुआत तुलसी भवन बिष्टुपुर में हुई. इस दौरान 54 अमृत धारा (वाटर कूलर), 750 स्टैंड सहित घड़ा, पक्षियों के लिए 500 सिकोरा और 1000 पौधों के वितरण का उद्घाटन किया गया. इसे हर चौक-चौराहे और सार्वजनिक जगहों पर लगाना ही मकसद है, जिससे कोई भी इस गर्मी में प्यासा न रहे.अतिथियों ने किया उद्घाटन
मुख्य अतिथि वरीय आरक्षी अधीक्षक कौशल किशोर, उप-विकास आयुक्त मनीष कुमार, जिला वन पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी, प्रभात खबर के स्थानीय संपादक संजय मिश्र, बिजनेस हेड पिनाकी गुप्ता, विजय आनंद मुनका, बसंत मित्तल, प्रभाकर अग्रवाल, रघुनाथ पांडेय, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, अरुण गुप्ता, अशोक भालोटिया, बलराम सुल्तानिया, निर्मल काबरा, प्रकाश अग्रवाल व अन्य अतिथियों ने जलदान महाअभियान का उद्घाटन किया.घड़े की संख्या और बढ़ाने की है जरूरत : कौशल किशोर
मुख्य अतिथि वरीय आरक्षी अधीक्षक कौशल किशोर ने अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि घड़ा का वितरण या चौक-चौराहे पर घड़ा लगाना छोटी चीज लग सकती है. लेकिन, रेलगाड़ी में सफर करते हुए बोतल का पानी खत्म हो जाने पर इसके महत्व का पता चलता है. जमशेदपुर हॉटेस्ट सिटी है. ऐसे में तो यहां पानी का महत्व और बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट आदि पर पानी की व्यवस्था की गयी है. सरकार और प्रशासन की ओर से कई प्रकल्प चलाए जाते हैं. इसमें सिविल सोसाइटी की भूमिका भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि घड़े की संख्या और बढ़ाने की जरूरत है. शहर के साथ-साथ बाहर भी इसे वितरित करने की जरूरत है.मतदान को लेकर किया जागरूक
इस दौरान एसएसपी कौशल किशोर ने लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर भी लोगों को जागरूक किया. उन्हाेंने कहा कि देखा गया है कि शहर से लोग मतदान करने कम निकलते हैं. लोग समझते हैं कि सभी राजनेता तो एक जैसे ही हैं. वोट करने से क्या होगा? उन्होंने कहा कि यह जानने की जरूरत है कि आपके एक मतदान के लिए प्रशासन की आरे से काफी परिश्रम किया जाता है. वहीं, उप-विकास आयुक्त मनीष कुमार ने कहा कि आप अपना जन्मदिन और एनिवर्सरी भूल जाएं, लेकिन लोकतंत्र के पर्व चुनाव को नहीं भूलें. इस बार हमने 25 को 25 की टैग लाइन दी है. यानी प्रत्येक मतदाता को 25 आदमी को मतदान केंद्र तक लाना है. उन्होंने कहा कि हमारी टैग लाइन वोट करेगा जमशेदपुर काफी वायरल हुई है. मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने से उद्देश्य से अब हमलोग दरबाजा ”खटखटाओ, सिटी बजाओ” जैसे अभियान शुरू करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वोटर पर्ची बंटने लगी है.प्रेरणादायक प्रयास : मनीष
उप-विकास आयुक्त मनीष कुमार ने कहा कि तुलसी भवन परिसर में आज मिट्टी की सौंधी खुशबू आ रही है. चारों तरफ घड़ा देखकर प्राउड फील हो रहा है. कहा गया है कि जल है, तो कल है. यह सफल और प्रेरणादायक प्रयास है. उन्होंने कहा कि फ्रीज के आने बाद लग रहा था कि घड़ा का जमाना लद जायेगा. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. घड़े में कई इनोवेशन किये गये. उन्होंने कहा कि घड़ा हमें अपने रूट की तरफ ले जाता है. लगता है जैसे चापाकल और धरती की गोद से पानी निकाला जा रहा हो. पौधे का वितरण भी हो रहा है, जो पर्यावरण के लिए अच्छा है. उन्होंने कहा कि जहां कूलर चाहिए वहां कूलर लगाया जा रहा है, जहां घड़े की जरूरत है, वहां घड़ा लगाया जा रहा है. हमें याद रखना चाहिए कि राहगीर को भी पानी की उतनी ही जरूरत है, जितनी हमारे परिवार को. उन्होंने कहा कि धरा को तो बचाएंगे ही, जमशेदपुर को भी बचाएंगे.अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की रहेगी कोशिश
प्रभात खबर के स्थानीय संपादक संजय मिश्र ने स्वागत भाषण दिया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच के साथियों ने करिश्मा कर दिखाया है. हमारी युवा पीढ़ी अपनी रीति-रिवाज के साथ आगे बढ़ रही है, यह गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि जब वितरण की रूपरेखा बन रही थी, तो शुरू में 11 वाटर कूलर की बात हुई. लेकिन, आज 54 वाटर कूलर तक अभियान पहुंच गया है और यह सब स्वेच्छा से हो रहा है. अपने पूर्वजों के नाम पर यह दान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति से सीखने की जरूरत है कि हम पुरखों को भी पानी देते हैं. एक अखबार के रूप में इससे अच्छी भागीदारी नहीं हो सकती है. अगले साल इसे राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की कोशिश रहेगी. कार्यक्रम का संचालन सन्नी संघी ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है