एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुसा पानी, मरीजों को हुई परेशानी
बरामदा में बने वार्ड में खिड़की से पानी घुस आया
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
शहर में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के कारण विभिन्न क्षेत्रों में पानी का जमाव हो गया. वहीं कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में कई जगहों पर पानी भर गया. अस्पताल परिसर में पानी का जमाव होने के साथ-साथ शिशु रोग विभाग के समीप और लांड्री में भी पानी घुस गया. इससे डॉक्टरों व कर्मचारियों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी. इसके साथ ही अस्पताल के इमरजेंसी के पास बरामदा में बने वार्ड में खिड़की से पानी घुस गया. इससे वहां भर्ती मरीजों को काफी परेशानी हुई. वहीं पानी बंद होने के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने पानी को बाहर निकाला. अस्पताल में भर्ती मरीजों ने बताया कि जब भी बरसात होती है, तो खिड़की से वार्ड में पानी घुस जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है