जेम्को में पानी मिला दो कार्टून शराब जब्त, चार गिरफ्तार

सरकारी शराब दुकान के बगल में किराये के घर में कर्मचारी करते थे मिलावट

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 8:02 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

आबकारी विभाग ने सोमवार को जेम्को में सरकारी शराब दुकान के बगल में किराये के घर में रह रहे दुकान के कर्मचारी के घर में छापेमारी कर पानी मिला दो कार्टून शराब को जब्त किया है. इसके अलावा कई खाली बोतल भी मिली है. इस मामले में जेम्को स्थित सरकारी शराब दुकान के चार कर्मचारी संजय कुमार, ओमप्रकाश कुमार, बीरेंद्र कुमार और सोमेश्वर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार कर्मचारियों से आबकारी थाना में पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.मंगलवार को नये कर्मचारी को उक्त दुकान पर भेजा गया है. जानकारी के अनुसार चारों कर्मचारी ने शराब की बोतल में पानी मिलने के लिये दुकान के बगल में ही एक किराये का कमरा लिया था. दुकान से शराब की कार्टून घर में ले जाकर उसमें पानी मिलाकर फिर वापस दुकान में लाकर बेचते थे. इससे प्रतिदिन कर्मचारियों को हजारों रुपये का मुनाफा होता था. विभाग के अनुसार अब तक दो दर्जन से ज्यादा कर्मचारी मिलावट के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version