पूर्वी सिंहभूम जिला में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. खरकई नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर और खतरे के निशान के नजदीक पहुंचने के कारण डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी बीडीओ, सीओ व नगर निकायों को जरूरी एहतियातन कदम उठाने के निर्देश दिया है. स्वर्णरेखा व खरकई नदियों के तटीय क्षेत्रों में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हो इसको लेकर सभी तटीय क्षत्रों में रहने वाले लोगों को लगातार अलर्ट रहने और नदी किनारे तरफ नहीं जाने को लेकर आगाह किया गया है.
डूब क्षेत्र में नदी का पानी घुसने पर तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को चिह्नित आश्रय गृह में भेजना सुनिश्चित करने को कहा है. लाइफ सेविंग जैकेट, नाव, मेडिकल किट आदि के मुकम्मल इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं ताकि आकस्मिक स्थिति में ऊहापोह की स्थिति नहीं रहे. कदमा, बागबेड़ा, भुइंयाडीह, कल्याणनगर, शास्त्रीनगर, मानगो, जुगसलाई आदि में नदी के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गयी है. डीसी के आदेश के बाद नगर निकायों की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
जेएनएसी एरिया के राहत और बचाव शिविर
-
पार्वती घाट, सुंदरी बस्ती, कोडिया बस्ती : सरदार माधव सिंह विद्यालय, साउथ पार्क
नोडल पदाधिकारी : सलिल तिर्की, नगर मिशन प्रबंधक : 9031136039
-
शास्त्रीनगर ब्लॉक 1 से 3 : करीमिया स्कूल, महिला ट्रेनिंग सेंटर ब्लॉक 4, हिंद क्लब
नोडल पदाधिकारी : अनय राज, नगर प्रबंधक : 707-0523814
-
शास्त्रीनगर ब्लॉक 4 से 5 : निर्मल सेवा सदन शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3, बाल्वीन स्कूल
नोडल पदाधिकारी : अनय राज, नगर प्रबंधक : 7070523814
-
प्रतिमानगर भटिया बस्ती व रामजनमनगर : ईसीसी फ्लैट क्लब हाउस, फुटबॉल मैदान भवन, नोडल पदाधिकारी : क्रिस्टीना कच्छप, नगर प्रबंधक : 7063016575
-
बागे बस्ती, ग्रीन पार्क बस्ती, श्यामनगर, रामनगर, हाड़ गोदाम : निर्मल महतो सामुदायिक भवन, कौशल विकास भवन, नोडल पदाधिकारी : क्रिस्टीना कच्छप, नगर प्रबंधक : 7063016575
-
रूपनगर, जाहिरा कॉलोनी, आशियाना क्षेत्र, निर्मलनगर सोनारी : भारत सेवाश्रम संघ
नोडल पदाधिकारी : क्रिस्टीना कच्छप, नगर प्रबंधक : 7063016575
-
बाबूडीह बस्ती, बागुूनहातु, बारीडीह बस्ती तटीय क्षेत्र : विकास भवन बागुनहातु चौक
नोडल पदाधिकारी : जॉय गुड़िया, नगर प्रबंधक : 8102315618
-
निर्मलनगर, कल्याणनगर, छायानगर भुइयांडीह : डीएभी पब्लिक स्कूल, पटेलनगर, भुइयांडीह, नोडल पदाधिकारी : जॉय गुड़िया, नगर प्रबंधक : 8102315618
-
कान्हू भट्टा भुइयांडीह बागती बस्ती, भुइयांडीह : डीएनभी पब्लिक स्कूल पटेलनगर, भुइयांडीह, नोडल पदाधिकारी : जॉय गुड़िया, नगर प्रबंधक : 8102315618
जेएनएसी का कंट्रोल रूम ( 24 घंटे कार्यरत )
-
जेएनएसी कार्यालय : रवि भारती, नगर प्रबंधक 7004787828
-
तरुण संघ, ब्लॉक नंबर 4, कदमा : अनय राज नगर प्रबंधक : 707-0523814
-
जेएनएसी एरिया में इन क्षेत्रों को खाली करने का आदेश
-
कदमा शास्त्रीनगर 2 नंबर से 5 नंबर ब्लॉक का एरिया, भुइयांडीह कल्याणनगर, लालभट्टा
-
मानगो नगर निगम में इन क्षेत्रों को खाली करने का आदेश
-
श्यामनगर, चाणक्यपुरी, शांतिनगर, मानगो एक नंबर और तटीय इलाकों में रहने वाले
मानगो नगर निगम क्षेत्र में बाढ़ राहत बचाव शिविर का नंबर जारी
वार्ड नंबर 8
प्रभावित क्षेत्र – सेंटर – प्रतिनियुक्त पदाधिकारी
-
चाणक्यपुरी, टी खान मैदान : ईशु भवन, ओल्ड पुरुलिया रोड
-
दाईगुटू धोबी लाइन, कुंवर बस्ती : वर्कर्स कॉलेज
-
वारिस कॉलोनी : बावनगोड़ा मध्य विद्यालय
-
प्रतिनियुक्त पदाधिकारी : दिनेश्वर यादव 8825387055, सुबोध कुमार 9852572356, राजेश कुमार 7004519210, चंदन कुमार 7050427310, मो कासिम 9709214295
वार्ड नंबर 9
प्रभावित क्षेत्र – सेंटर – प्रतिनियुक्त पदाधिकारी
-
नित्यानंद कॉलोनी, देशबंधु लाइन, कालिका नगर : राष्ट्रपिता गांधी मध्य विद्यालय, न्यू पुरुलिया रोड, मानगो
-
हयातनगर, चंद्रप्रभा कॉलोनी, डिमना रेसिडेंसी : सेंल्टर होम, कुमरूम बस्ती
-
निशांत कुमार 9304927933, नंदू कुम्हार 8210400416, कृष्ण कुमार 8298126364 , उज्जवल पाल 7488676759
वार्ड नंबर 10
प्रभावित क्षेत्र – सेंटर – प्रतिनियुक्त पदाधिकारी
-
कृष्णानगर, शंतिनगर, लक्ष्मण नगर, वास्तु विहार, बैकुंड नगर का निचला हिस्सा : गुरु गोविंद सिंह मघ्य विद्यालय
-
रामनगर, श्यामनगर : जेपी स्कूल शंकोसाई, रोड नंबर 5
-
खड़िया बस्ती : सामुदायिक भवन
-
मून सिटी का निचला हिस्सा राजीव पथ : प्राथमिक विद्यालय, शंकोसाई रोड नंबर 2
-
राहुल कुमार 7992318067, कुमार अंशुमन 878959592 , रवि कुमार 8235686821 , प्रहलाद कुमार मिश्रा 7004549847 , विनोद कुमार 8825362290
मानगो नगर निगम का कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर
-
मंयक कुमार मिश्रा : 8789415324
-
विजय तिवारी : 8709854108
-
सुजीत कुमार : 7004502349
-
रविकांत : 8235686821