जलापूर्ति व चापाकल की शिकायतें दूर की जायेंगी, खुला नियंत्रण कक्ष

Control room will resolve complaints regarding water supply and hand pumps

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2024 11:47 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

गर्मी में पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहे, इसे लेकर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर ने नियंत्रण कक्ष खोला है. आम जनता पेयजल समस्या संबंधी शिकायत ( नलकूप, शहरी पाइप लाइन जलापूर्ति योजना ) नियंत्रण कक्ष में दर्ज करा सकते हैं. साथ ही सहायक अभियंता और कनीय अभियंता के दूरभाष पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. नियंत्रण कक्ष प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष में रविशंकर मुखी और शुभम कुमार लिपिक को तैनात किया गया है. नियंत्रण कक्ष का नंबर 8271659776/ 6204616279 है. इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता ने आदेश जारी किया है.

कार्य क्षेत्र, अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर

1. मानगो शहरी पाइप जलापूर्ति योजना, पटमदा, बोड़ाम, नलकूप व ग्रामीण जलापूर्ति योजना : मो आरिफ अंसारी, सहायक अभियंता, 7903284670

2. मानगो शहरी पाइप जलापूर्ति योजना से संबंधित – कैलाश राम, कनीय अभियंता मानगो, 9204220106

3. पटमदा,बोड़ाम प्रखंड नलकूप व ग्रामीण जलापूर्ति योजना – डोमन रजक, कनीय अभियंता, पटमदा, 8789744066

4. मानगो शहरी पाइप जलापूर्ति योजना से संबंधित – अर्जुन शाही, 7903304942, आउटसोर्सिंग एजेंसी के प्रतिनिधि

5 जुगसलाई शहरी जलापूर्ति योजना, पोटका प्रखंड, नलकूप और ग्रामीण जलापूर्ति योजना – महेंद्र बैठा, सहायक अभियंता जुगसलाई, 7761996002, संदीप शर्मा 8340558001 आउटसोर्सिंग एजेंसी के प्रतिनिधि

6. पोटका प्रखंड नलकूप, ग्रामीण जलापूर्ति योजना – रवींद्र नाथ पुरान, कनीय अभियंता, 9234012083

Next Article

Exit mobile version