मतलाडीह पंप हाउस से पांच दिनों से जलापूर्ति ठप, 10 हजार आबादी प्रभावित

ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल आज खरकई नदी पर बने इंटकवेल का निरीक्षण करेगा

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 5:39 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

बागबेड़ा क्षेत्र के मतलाडीह पंप हाउस से पानी की सफाई बाधित होने से करीब 10 हजार की आबादी प्रभावित हो गयी है. पिछले पांच दिनों से पंप हाउस से पानी की सप्लाई ठप हो गयी है. इसे लेकर गुरुवार को बागबेड़ा रानीडीह सेमलेद स्कूल मैदान के मंडप में मध्य घाघीडीह पंचायत के मुखिया सुनील किस्कू की अध्यक्षता में एक बैठक हुई.बैठक में पानी की समस्या का समाधान निकालने पर चर्चा की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शुक्रवार पांच जुलाई को मुखिया समेत एक प्रतिनिधिमंडल खरकई नदी स्थित इंटकवेल का निरीक्षण करेंगे. इंटकवेल व नदी की जलस्तर को देखने के बाद छह जुलाई को वस्तुस्थिति से पोटका के विधायक संजीव सरदार को अवगत कराया जायेगा. सात जुलाई को विभिन्न ग्राम के ग्रामीण सामूहिक रूप से पारंपरिक रीति-रिवाज से अच्छी बारिश के लिए पूजा पाठ करेंगे. आठ जुलाई को पंप हाउस व इंटकवेल में खराबी समेत अन्य समस्याओं से उपायुक्त को मांग पत्र सौंपकर अवगत कराया जायेगा. बैठक में झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, अविनाश प्रसाद, राजेन मुंडा, जवाहर दास, ननिका जारिका, बाहा माझियान, फूलो सोरेन, बसंती बेसरा आदि मौजूद थे.

ये बस्ती हैं प्रभावित

मतलाडीह, रानीडीह, रानीडीह गनसा टोला, रानीडीह गोल्टूगोझड़ी, रानीडीह मेन रोड, रानीडीह सुंड़सी टोला, बागबेड़ा बाजार टोला, सीपी टोला व जटाझोपड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version