Jamshedpur news. गोविंदपुर जलापूर्ति योजना ठप, 24 पंचायत के हजारों परिवार प्रभावित

दिन भर पानी की व्यवस्था के लिए रही आपाधापी, कामकाज को छोड़ चापाकल व कुआं पर लगे रहे कतार में

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 6:30 PM

Jamshedpur news.

गोविंदपुर जलापूर्ति योजना का संचालन कर रही जेमिनी इंटरप्राइजेज एजेंसी ने बुधवार से 24 पंचायतों में जलापूर्ति ठप कर दिया है. पेयजल विभाग द्वारा 12 महीने से पेमेंट नहीं होने की वजह से जेमिनी इंटरप्राइजेज ने आगे संचालन करने में असमर्थता जताते हुए अपना हाथ खड़ा कर दिया है. वहीं अचानक गोविंदपुर जलापूर्ति योजना से पानी की आपूर्ति बंद होने से पंचायत क्षेत्र के सैंकड़ों परिवारों को पीने के पानी मिलना बंद हो गया है. गुरुवार को पीने का पानी की व्यवस्था के लिए बस्तियों में आपाधापी की स्थिति रही. लोग सुबह में अपने सारे कामकाज को छोड़कर सबसे पहले पीने का पानी की जुगत में लग गये थे. कई लोगों ने चापाकल, तो कई कुआं में लाइन में लगकर पानी लिया. गोविंदपुर जलापूर्ति योजना से अचानक पानी की आपूर्ति बंद किये जाने पर महिलाएं जलापूर्ति विभाग को खरी-खोटी सुना रही थी. उनका कहना था कि पेयजल विभाग ने गोविंदपुर जलापूर्ति योजना को मजाक बना दिया है. जब उनका मन करता है, तो पानी सप्लाई करते हैं और मन नहीं करता है, तो आपूर्ति बंद कर देते हैं. गौरतलब है कि गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के तहत 24 पंचायतों में पानी की आपूर्ति की जाती है. इस योजना के ठप होने से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. पेयजल विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.

पानी टंकी के पास गोविंदपुर वासियों ने किया प्रदर्शन

इधर गोविंदपुर वासियों ने पानी टंकी के पास जलापूर्ति योजना को अविलंब चालू करने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह कर रहे थे. उन्होंने कहा कि करोड़ों की जलापूर्ति योजना को बनाने के बाद पेयजल विभाग मौन है. पेयजल विभाग के अधिकारियों को योजना को सुचारु रूप से चलाने के लिए ठोस निर्णय लेना चाहिए. पेयजल विभाग ने एजेंसी जेमिनी इंटरप्राइजेज के जिम्मे सारा कुछ छोड़ दिया. अब पेयजल विभाग और एजेंसी के बीच आम जनता पीस रही है. पेयजल विभाग अविलंब जलापूर्ति योजना को चालू करवाये. जनता के साथ खिलवाड़ करना उचित नहीं है. उन्होंने बताया कि उपायुक्त ने गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के संबंध में वार्ता कर हल निकालने के लिए शुक्रवार को शाम पांच बजे बुलाया है. जिला प्रशासन से उम्मीद है कि कोई हल जरूर निकालेंगे. गदड़ा व तुपुडांग क्षेत्र के ग्रामीण ने शुक्रवार को बीडीओ कार्यालय में प्रदर्शन करेंगे. ग्रामीण बीडीओ से मिलेंगे और जलापूर्ति योजना को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version