मानगो इंटकवेल : 11 हजार वोल्ट केबुल पंक्चर, शाम के समय समूचे मानगो में जलापूर्ति रही ठप

पुन: बुधवार सुबह की जलापूर्ति प्रभावित होने की आशंका

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 8:46 PM

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

मानगो सुवर्णरेखा नदी के किनारे पीएचइडी के इंटकवेल में लगा 11 हजार वोल्ट केबुल मंगलवार दोपहर के समय अचानक पंक्चर हो गया. इससे समूचे मानगो में (25 हजार उपभोक्ता के घरों में) शाम के समय की जलापूर्ति बाधित रही.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पीएचइडी फीडर का 11 हजार वोल्ट के केबुल अचानक दोपहर 1.50 बजे पंक्चर होने से बिजली आपूर्ति बंद हो गयी थी. यह स्थिति देर शाम 7.20 बजे तक रही. हालांकि बिजली विभाग ने शाम 6.40 बजे बिजली आपूर्ति बहाल कर दी थी, लेकिन जलापूर्ति से जुड़े इंटरवेल में 7.20 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई. घटना से शाम के समय में मानगो की 2.5 लाख आबादी का रुटीन काम बाधित हुई. इस कारण मानगो के फिल्टर प्लांट व सभी जलमीनार में पानी मानक के मुताबिक नहीं भर सकेगा. इस कारण बुधवार को भी समूचे मानगो क्षेत्र में सुबह की जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है. इधर बिजली केबुल पंक्चर होने के बाद बिजली विभाग व पीएचइडी ने आपसी समन्वय बनाकर वैकल्पिक केबुल लगाकर देर शाम बिजली आपूर्ति बहाल की. इससे मानगोवासियों ने राहत की सांस ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version