जेम्को मिश्रा बागान में जगह-जगह जल जमाव, डेंगू को लेकर सहमे लोग
पिछले साल भी जिले में डेंगू का काफी प्रभाव रहा था. जेम्को मिश्रा बागान में रोड का काम बंद होने से जल जमाव होने से लोग डेंगू के प्रकोप को लेकर सहमे हुए है.
जमशेदपुर.
टेल्को क्षेत्र के जेम्को मिश्रा बागान में जल जमाव से लोग परेशान हैं. सड़क चौड़ीकरण के लिए यहां टाटा स्टील यूआइएसएल के तरफ से कार्य कराया जा रहा था. जो पिछले दो सप्ताह से बंद है. स्थानीय निवासी करनदीप सिंह बताते हैं कि सड़क का निर्माण नहीं होने से बारिश का पानी जमा हो गया है. जिसके कारण वहां डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं. उन्होंने इसकी सूचना जिले के डीसी को गुरुवार को ट्विटर के माध्यम से देकर जल्द संज्ञान लेने का आग्रह किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है