अपनी शादी पर नहीं करेंगे खर्च, बचत से गरीब लड़कियों की करायेंगे शादी

दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में 14 जून यानी रविवार को एक शादी होगी. इसमें लोकसभा में बतौर असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव कार्यरत जितेंद्र नाथ महतो दिल्ली एम्स में कार्य करने वाली आरती कुमारी से वैवाहिक बंधन में बंध जायेंगे. जितेंद्र नाथ महतो ने बताया कि वे कोरोना संक्रमण काल में वे शादी कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2020 4:39 AM

जमशेदपुर : दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में 14 जून यानी रविवार को एक शादी होगी. इसमें लोकसभा में बतौर असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव कार्यरत जितेंद्र नाथ महतो दिल्ली एम्स में कार्य करने वाली आरती कुमारी से वैवाहिक बंधन में बंध जायेंगे. जितेंद्र नाथ महतो ने बताया कि वे कोरोना संक्रमण काल में वे शादी कर रहे हैं.

शादी में सिर्फ वे वर- वधू पक्ष के ही करीब 20 लोग रहेंगे. सादे समारोह में शादी होगी. जिससे करीब 10 से 15 लाख रुपये बच जायेंगे. इस राशि का इस्तेमाल जीतेंद्र झारखंड की उन बहन-बेटियों की शादी में करेंगे, जिनकी शादी सिर्फ पैसों को कारण नहीं हो पाती है.

ग्रेट ब्रिटेन में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जितेंद्र : जितेंद्र नाथ महतो पटमदा के बांगुड़दा गांव के रहने वाले हैं. 10वीं तक की पढ़ाई उन्होंने पटमदा के आदिवासी हाइस्कूल से की. इसके बाद रांची के संत जेवियर कॉलेज से प्लस टू की पढ़ाई की.

फिर उन्होंने बीएचयू से उच्च शिक्षा हासिल की. साथ ही डीयू से एलएलएम की डिग्री भी ली. वर्ष 2001 में जितेंद्र नाथ महतो को इंदिरा गांधी नेशनल अवार्ड मिल चुका है. साथ ही उन्हें वर्ष 2002 में ग्रेट ब्रिटेन में आयोजित राष्ट्रमंडल युवा सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर भी मिल चुका है.

Next Article

Exit mobile version