Weather: कोल्हान में सरायकेला सबसे गर्म, तापमान 46.3 डिग्री, लू लगने से 5 की मौत
Weather: कोल्हान में सरायकेला सबसे गर्म स्थान रहा. यहां का तापमान 46.3 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंच गया. कोल्हान प्रमंडल में एक दिन में लू से 5 लोगों की मौत हो गई.
Weather: कोल्हान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. गुरुवार को लू चली. कोल्हान में सबसे अधिक तापमान सरायकेला में 46.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 24 घंटे में जमशेदपुर के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी.
Weather: जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री सेंटीग्रेड
जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. पश्चिमी सिंहभूम का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री रहा. वहीं, लू लगने से गुरुवार को कोल्हान में 5 लोगों की मौत हो गयी.
आर्द्रता अधिक होने से सुबह से ही उमस ने किया परेशान
गुरुवार (30 मई) को सुबह 9 बजे ही धूप चुभने लगी थी. लोग घरों से बाहर निकल रहे थे, तो पसीने-पसीने हो जा रहे थे. हवा में आर्द्रता की मात्रा अधिक रहने की वजह से उमस काफी अधिक थी. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को हवा में आर्द्रता की अधिकतम मात्रा 62 प्रतिशत, जबकि न्यूनतम 59 प्रतिशत रही.
1 जून से राहत की बारिश की उम्मीद
शहर के लोगों को एक जून से गर्मी से थोड़ी रात मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, एक जून से तीन जून तक हल्की बारिश की संभावना है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है.
सरायकेला में 2, आदित्यपुर, मनोहरपुर और गालूडीह में 1-1 की मौत
आदित्यपुर में लू लगने से दो दिन में दो लोगों की मौत हुई है. बुधवार को आदित्यपुर थाना के पीछे बिजली विभाग कार्यालय के पास 50 वर्ष की अज्ञात महिला की मौत हुई थी. जबकि गुरुवार को जयप्रकाश उद्यान में करीब 65 वर्षीय पुरुष की मौत हो गयी. उसकी पहचान एच रोड आदित्यपुर बस्ती निवासी शेख रियाजउद्दीन के रूप में की गयी है.
सरायकेला सदर अस्पताल लाए गए 3 में से 2 की मौत
वहीं, सरायकेला में लू से गुरुवार को दो लोगों की मौत हो गयी. सदर अस्पताल में लू के तीन मरीजों को भर्ती कराया गया था. इनमें खरसावां के बेहरासाही निवासी लखन बेहरा (55 वर्ष) और सरायकेला के जोरडीह गांव निवासी गुरुवा नायक (28 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं, एसरायकेला के गुमानडीह निवासी कुमारी सरदार (35 वर्ष) का इलाज चल रहा है.
मनोहरपुर में तुलसी मुखी की लू लगने से हो गई मौत
उधर, पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर में लू लगने से बीमार 60 वर्षीय तुलसी मुखी की मौत हो गयी. वह मनोहरपुर के मणिपुर की रहने वाली थी. तुलसी का इलाज मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था. गालूडीह थाना क्षेत्र की जोड़सा पंचायत के बागालगोड़ा निवासी मोगलू महतो (40) की भी लू लगने से मौत हो गयी. वह गुरुवार को बैल-बकरी चराने सुबह घर से निकला था. शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजन ढूंढने निकले तब उसे धोडांगा सबर बस्ती के पास जंगल में पड़ा मिला. उसका शरीर सूख गया था.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand : गर्मी से बेहाल झारखंड, पारा 48 डिग्री पार
Jharkhand Weather: झारखंड के लोगों को गर्मी से मिली राहत, लेकिन इस दिन से फिर बढ़ेगा तापमान