17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wedding Season: जमशेदपुर में ब्राइडल संग ग्रूम मेकअप का ट्रेंड जोरों पर, बियर्ड शेप, लाइट मेकप पहली पसंद

Wedding Season: शादियों का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में दूल्हे भी अपनी शादी में जरा हट कर दिखना चाहते हैं. वो दिन गये, जब दूल्हे राजा शादी में क्लीन शेव्ड में ही नजर आते थे. अब दूल्हे अपनी शादी में बियर्ड लुक में दिखना चाहते हैं. जमशेदपुर में ब्राइडल संग ग्रूम मेकअप का ट्रेंड भी जोरों पर है.

Jamshedpur News: कुछ दशक पूर्व तक पुरुष संजने-संवरने को उतना जरूरी नहीं मानते थे. सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली कंपनियां भी सिर्फ महिलाओं पर फोकस कर उत्पाद लाती थीं, लेकिन वर्ष 2005 में सुपर स्टार शाहरुख खान ने गुलाब की पंखुड़ियों से भरे बाथटब में लक्स साबुन का विज्ञापन कर इसे महिलाओं के प्रति आकर्षण की बजाय पुरुष पर केंद्रित कर दिया. इसके बाद तो पुरुषों के कॉस्मेटिक आइटम की लगभग बाढ़ सी आ गयी. मेंस फेसवास, मेंस क्रीम, मेंस लिपिस्टिक आदि बाजार में उतारे गये. मेंस कॉस्टमेटिक का एक बड़ा बाजार तैयार हो गया. जो युवा सजने-संवरने को जरूरी नहीं मानते थे, वे भी पार्लरों की ओर रुख करने लगे. हाल के दिनों में ग्रूम मेकअप का चलन जोरों पर है.

शादी के तीन माह पहले से पार्लर जाना शुरू कर रहे हैं दूल्हे

पार्लर में तीन तरह का पैकेज उपलब्ध है डायमंड, क्लासिक एवं प्लेटिनम. क्लासिक में पुराने जमाने के विभिन्न तरह के राजसी लुक, प्लेटिनम में मॉडल लुक एवं डायमंड में रेगुलर लुक दिया जाता है. इन पैकेजेस में तीन माह तक मेनीक्योर, पेडीक्योर, हेयर स्पा, बॉडी स्पा, फेशियल, ब्लीच, डिटैनिंग एवं ग्रूम मेकअप शामिल होता है.

पैकेज के आधार पर कीमत
  • डायमंड- 4500

  • क्लासिक- 7500

  • प्लैटिनम- 11000

  • गोल्ड- 7500

तीन माह पहले शुरू होती है तैयारी

शहर के पार्लरों में प्री ग्रूम सर्विसेज (दूल्हे को तैयार करने की सेवा) की तैयारी करीब तीन माह पहले से ही शुरू हो जाती है. मूंछ, दाढ़ी व हेयर स्टाइल पर खास ध्यान दिया जाता है. आजकल लोग क्लिन सेव बिल्कुल पसंद नहीं करते. ग्रूम की डिमांड बियर्ड सेप होती है. इसमें हल्की दाढ़ी को अलग-अलग सेप दिया जाता है. इसमें फेस के अनुसार लोग लॉन्ग बियर्ड, शॉर्ट बियर्ड, मीडियम बियर्ड या फ्रेंच कट, राजसी लुक समेत 16 तरीके से दाढ़ी को सेट कराते हैं. इसके अलावा शादी में शेरवानी पहनेंगे या सूट. इसके अनुसार भी हेयरकट और दाढ़ी का स्टाइल रखा जाता है. शेरवानी ड्रेस में राजसी दाढ़ी और मशरूम कट अच्छा लुक देता है, जबकि सूट पर शॉर्ट बियर्ड दाढ़ी और स्ट्रेट हेयर स्टाइल लोग पसंद करते हैं.

Also Read: 24 नवंबर से शुरू हो रहा विवाह का शुभ मुहूर्त, इस बार रांची में ओपेन एयर और सिनेमैटिक डेकोरेशन ट्रेंड में बियर्ड दुल्हे के लुक में लगा देता है चार चांद
  • ट्रिम्ड एंड टाइडी बियर्ड : ये स्टाइल राउंड शेप के चेहरे पर ज्यादा सूट करता है. ये बियर्ड स्टाइल दूल्हों के बीच फेवरेट है. शेरवानी और कोट सूट जैसी ड्रेसेज पर ये बियर्ड स्टाइल शानदार लगती है.

  • इम्पीरियल बियर्ड : इन दिनों सबसे अधिक पॉपुलर और ट्रेंडिंग इम्पीरियल स्टाइल बियर्ड है. इसमें मूंछे लंबी और घूमी हुई रहती हैं, जबकि बियर्ड को छोटा रखा जाता है. ये स्टाइल उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है, जिनका फेस लंबा है और हाइट एवरेज है.

  • फ्रेंच बियर्ड : शादी के मौके पर आप फ्रेंच बियर्ड स्टाइल को फॉलो कर सकते हैं. इस स्टाइल को रखकर आप काफी रुबाबदार लगेंगे. ये स्टाइल सभी पारंपरिक परिधानों के हिसाब से सही है.

  • फुल बियर्ड : आजकल ज्यादातर लड़कियां अपने होने वाले दूल्हे को फुल बियर्ड में देखना चाहती हैं. लड़के भी अपनी शादी पर फुल बियर्ड आजकल रख रहे हैं. ये स्टाइल आपके फेस को अलग से हाइलाइट करती है.

  • मीडियम स्टबल बियर्ड : ये बियर्ड स्टाइल दूल्हे की स्मार्टनेस को कई गुना बढ़ा देता है. इसमें बियर्ड के बाल ज्यादा लंबे नहीं होते. इस लुक के लिए आपको दाढ़ी एक महीने तक बढ़वानी है और फिर इसे थोड़ा-थोड़ा सा ट्रिम कराकर ग्रूमिंग करानी है.

  • गोटी बियर्ड : ये बियर्ड स्टाइल आम इंसान तो क्या बॉलीवुड स्टार्स भी रखते हैं. आयुष्मान खुराना ने कब से गोटी बियर्ड स्टाइल लुक को कैरी किया है. वेडिंग डे के दिन यह स्टाइल ट्राई कर सकते हैं.

  • चिन स्ट्रैप बियर्ड : ये दाढ़ी केवल चिन यानि ठोढ़ी पर उगायी जाती है बाकी एरिया को क्लीन रखा जाता है. जिन लड़कों की जॉलाइन नहीं है, वो इस स्टाइल को अपना सकते हैं.

Undefined
Wedding season: जमशेदपुर में ब्राइडल संग ग्रूम मेकअप का ट्रेंड जोरों पर, बियर्ड शेप, लाइट मेकप पहली पसंद 2
बाराती भी करा रहे हैं मेकअप

कई डेस्टिनेशन शादियों में दुल्हन और दूल्हे के साथ ही बारातियों के मेकअप की भी डिमांड हो रही है. इसमें पार्लरों से मेकअप आर्टिस्टों की छह-सात लोगों की टीम जाती है. दूल्हा-दुल्हन संग बारातियों का भी मेकअप किया जाता है.

दाढ़ी चमकाने में जेल का होता इस्तेमाल

बियर्ड दाढ़ी की साइनिंग के लिए ऑयल, हेयर फेस स्टाइलिंग के लिए जेल और स्प्रे, फेशियल के लिए फाउंडेशन, कंसीलर (लेबेंडर, रोज, लेमनग्रास) आदि शामिल होता.

फेस व ड्रेस के अनुसार करते हैं दाढ़ी और हेयर स्टाइल

आजकल लोग बियर्ड लुक ज्यादा पसंद कर रहे हैं. फेस और ड्रेस के अनुसार दाढ़ी व हेयर स्टाइल सजेस्ट किया जाता है. इस साल 50 से अधिक प्री-बुकिंग हो चुकी है. हमारे यहां शादी के एक सप्ताह से लेकर तीन माह पहले तक की पैकेज बुकिंग हो रही है.

80 प्रतिशत दूल्हे करवा रहे हैं शादी के लिए मेकअप

सात-आठ सालों में शादियों में ग्रूम मेकअप का प्रचलन बढ़ा है. पहले 10 प्रतिशत ग्रूम मेकअप करवाते थे. अब करीब 80 प्रतिशत करा रहे हैं. इसकी तैयारी तीन माह पहले शुरू होती है. नवंबर-दिसंबर में करीब 45 लोगों की प्री-बुकिंग है.

दूल्हा-दुल्हन पर होती हैं सभी लोगों की नजरें

शादी में हर कोई स्मार्ट और ग्लोरियस दिखना चाहता है. यही कारण है कि लोग पार्लरों का सहारा ले रहे हैं. मेरी शादी 27 नवंबर को है. हल्की बियर्ड दाढ़ी एवं हेयर सेट करवाया है. शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन पर सबकी नजरें टिकी होती हैं.

डाइटिंग पर अधिक फोकस

आजकल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखावा बढ़ गया है. शादियों में मेकअप ट्रेंड बढ़ने का यही कारण है. लेकिन मेरा मानना है कि चेहरे पर ग्लो अंदर से आता है, मेकअप से नहीं. मेरी शादी एक फरवरी को है. मैं ज्यादा फोकस डाइटिंग पर कर रहा हूं.

शादी को यादगार बनाना है दूल्हा हीरो लगना चाहिए

शादी को यादगार बनाना जरूरी है. दूल्हा शादी के दिन का हीरो होता है. लुक भी उसी तरह का होना चाहिए. मेरी शादी दो दिसंबर को है. मैंने कोले बियर्ड दाढ़ी और स्पाइक हेयर स्टाइल कराया है. एक माह से तैयारी चल रही है.

रिपोर्ट : राजमणि सिंह, जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें