22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेटलिफ्टिंग : रांची बना ओवरऑल चैंपियन

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से रविवार को सोनारी कम्युनिटी सेंटर में झारखंड स्टेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से रविवार को सोनारी कम्युनिटी सेंटर में झारखंड स्टेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें सीनियर व जूनियर दोनों वर्गों के खिलाड़ियों (महिला-पुरुष) ने हिस्सा लिया. महिला व पुरुष वर्ग में रांंची की टीम ओवरऑल चैंपियन रही. धनबाद की टीम दूसरे स्थान पर रही. कार्यक्रम का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय रेफरी मोहम्मद खालिद हसन, टाटा स्टील के कोच गुरुदयाल सिंह, गौतम आचार्य, संजय पांडे, जिप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, अमल चक्रवर्ती, जेपी मोहंती, गणेश राव, गुरविंदर सिंह, शेख मोइनुद्दीन, विजय कुमार सिंह, पूर्वी सिंहभूम वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सिंह व महासचिव महेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रतियोगिता रांची, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, कोडरमा, साहेबगंज से आए 60 पुरुष व महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच हसन इमाम मलिक व विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यपालक अभियंता प्रताप मोहंती मौजूद थे. पुरुष वर्ग 49 किलो में प्रथम अमन मुंडा (185 किलो), द्वितीय निखिलेश लकड़ा (173), तृतीय आदित्य राज. 55 किलो में क्रमश: राज मुंडा, सुभाष साव व प्रीतम भाई पटेल. 61 किलो में ओम कुमार, सनीश एरेन व पवन कुमार. 81 किलो में ऋषिराज, हर्षित बेग व निखिल बानरा. 73 किलो में शिवम कुमार, समीर घोष व शशांक शेखर. 67 किलो में सूरज कुमार महतो, पीयूष कुमार सिंह व अंकुश राज. महिला वर्ग के 55 किलो में अनुपमा कुमारी, स्मृति बाग व कुसुम तरी प्रजापति. 40 किलो में मनीषा सोरेन व सुचित्रा मृदुल प्रजापति. 45 किलो में बबिता कुमारी व नम्रता हेंब्रम. 49 किलो में दनपति कुमारी, मनीषा कुमारी व रितिका कुमारी. 71 किलो में आरुषि कुमारी. 76 किलो में अद्रिका तिवारी. 81 किलो में पूनम सिन्हा को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें