वेटलिफ्टिंग : टाईगर मोबाईल के जवान शम्स तबरेज ने जीता स्वर्ण पदक

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से सोनारी कम्युनिटी सेंटर में झारखंड स्टेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 8:25 PM

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से सोनारी कम्युनिटी सेंटर में झारखंड स्टेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम जिला बल के आरक्षी शम्स तबरेज खुर्शीद ने शानदार प्रर्शन करते हुए 109 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया. साकची टाईगर मोबाइल में पदस्थापित शम्स तबरेज ने 110 किलो स्नैच और 140 किलो क्लिन जर्क उठाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. शम्स इससे पहले कोल्हान क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करते हुए बेस्ट लिफ्टर का खिताब जीत चुके हैं. शम्स तबरेज दो बार ऑल इंडिया इंटर स्टील प्लांट में स्वर्ण पदक और ओपन नेशनल में रजत पदक हासिल कर चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version