Loading election data...

पश्चिमी सिंघभूम : केरा गांव में जिला स्तरीय भुइयां समाज कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न

चक्रधरपुर अनुमंडल के केरा गांव में भुइयां समाज कल्याण समिति सिंहभूम की बैठक जिला अध्यक्ष पोरेश नायक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पोरेश नायक ने कहा कि दुर्गा पूजा होने के कारण भुइयां समाज की बैठक का कार्यक्रम कुछ दिन के लिये स्थगित किया गया था

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2023 2:53 PM

अनिल तिवारी, बंदगांव : चक्रधरपुर अनुमंडल के केरा गांव में भुइयां समाज कल्याण समिति सिंहभूम की बैठक जिला अध्यक्ष पोरेश नायक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पोरेश नायक ने कहा कि दुर्गा पूजा होने के कारण भुइयां समाज की बैठक का कार्यक्रम कुछ दिन के लिये स्थगित किया गया था, पुनः आगामी 12 नवंबर दिन रविवार को नुवामुंडी प्रखंड के गांव मौदी ग्राम में भुइयां जाति एससी से एसटी में कराने को लेकर जिला स्तरीय विशाल बैठक किया जायेगा.उक्त बैठक में भुइयां बहुल गांव जामपानि,भंडगांव,जामदा,बड़बिल, सानठाकुरानी,हतनाबेड़ा, कतगड, करम्पदा, छोटा नागरा, जगरनाथपुर,कातीकोडा ,पदमपुर, पोकाम, जयंतगड,छड़ पोदा, रामचंद्रपुर,बांसकटा, रेंगाड़बेड़ा, फटाजयंत के लोगों को शामील होने की अपील की गई है.

उन्होंने कहा समाज की ओर उड़िया भाषा की पढ़ाई के संबंध में एवं स्वतंत्रता सेनानी धरणीधर नायक की स्मारक लगाने का विशेष निर्णय लिया गया. बैठक में सरकार से एसटी का दर्जा लेने की रणनीति तैयार की जायेगी.उन्होंने कहा भुइयां समाज की ओर एक उड़िया भाषा की पढ़ाई के लिए पहला क्लास से कॉलेज तक पढ़ाई करने हेतु एक कॉलेज की स्थापना कराईकेला में स्थापना किया जाएगा. एवं भुइयां समाज के स्वतंत्रता सेनानी धरणीधर नायक के स्मारक स्थापना करने हेतु निर्णय लिया गया. उक्त बैठक में भुइयां समाज के पदाधिकारी जिसमें मुख्य रूप जिला सचिव जन्मजेय नायक, टिमा नायक, प्रह्लाद नायक ,कंकाधर नायक, सुधांशु नायक, प्रकाश चंद्र नायक, मुरारी नायक, सुसेन नायक, पूर्णचन्द्र नायक, जगु नायक, डोमन नायक, बिसु नायक समेत अन्य भुइयां समाज के लोग उपयोग थे .

Also Read: पश्चिमी सिंघभूम में बस और बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर, पारा शिक्षक की मौत

Next Article

Exit mobile version