Jamshedpur news. जैसे – जैसे विजेताओं की घोषणा होती गयी, विपक्षी पार्टी के खेमे निकलने लगे

समीर महंती को कंधे पर लेकर कार्यकर्ता बाहर निकले, इस दौरान एक दूसरे को हरा रंग का गुलाल भी लगाया

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:29 PM

Jamshedpur news.

को – ओपरेटिव कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र के बाहर शनिवार की सुबह से ही सभी पार्टी के कार्यकर्ता जुटने लगे थे. कार्यकर्ता अपने नेता के स्टॉले के पास जुटने लगे थे. मतगणना का रिजल्ट आने पर अचानक ज्यादा वोट लाने वाली पार्टी के कार्यकर्ता थिरकने लग रहे थे, तो विपक्षी खेमा खामोश हो जाता था. वहीं जब विपक्षी खेमा के ज्यादा वोट आते, तो वे लोग झूमने लग रहे थे. यह सिलसिला अपराह्न करीब चार बजे तक चलता रहा. चार बजे बहरागोड़ा विधानसभा का फाइनल रिजल्ट आया, तो झामुमो खेमे में खुशी की लहर आ गयी, जबकि भाजपा खेमा मायूस हो गया. बहरागोड़ा विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी समीर महंती के समर्थक ढोल नगाड़े के अलावा पटाखा फोड़ने लगे. समीर महंती को कंधे पर लेकर कार्यकर्ता बाहर निकले. इस दौरान एक दूसरे को हरा रंग का गुलाल भी लगाया. उसके बाद जमशेदपुर पूर्वी की भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होने पर भाजपा कार्यक्रम झूमने लगे. एक दूसरे को गुलाल लगाने के बाद नृत्य करने लगे. वहीं पोटका सीट पर झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार अपने समर्थकों के साथ शाम करीब पांच बजे को-ऑपरेटिव कॉलेज पहुंचे. वहीं घाटशिला के झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन अपने वाहन से करीब सवा पांच बजे को-ऑपरेटिव कॉलेज पहुंचे. इधर कांग्रेस के दोनों सीट पर पराजय होने के कारण उनके समर्थकों में मायुसी छायी हुई थी. कार्यकर्ता हार के कारणों का समीक्षा कर रहे थे. रिजल्ट आने पर हारने वाली पार्टी के कार्यकर्ता धीरे-धीरे निकलने लगे.

ढोल -नगाड़े के धुन पर भाजपा-झामुमो और कांग्रेस कार्यकर्ता झूम रहे थे साथ-साथ

शनिवार की शाम विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने पर भाजपा के टेंट के समक्ष ढोल-नगाड़े बज रहे थे, लेकिन वहां एक दृश्य काफी मनमोहक थी. क्या भाजपा-क्या झामुमो और क्या कांग्रेस सभी के कार्यकर्ता आपस में झूम रहे थे. एक ओर जहां जमशेदपुर पूर्वी की सीट पर भाजपा डांस कर रहे थे, तो कोल्हान में बेहतर रिजल्ट और चुनाव में बेहतर प्रदर्शन होने पर झामुमो और कांग्रेस कार्यकर्ता झूम रहे थे. बीच- बीच में माहौल गरमाता नजर आता था, लेकिन सब कुछ शांत रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version