झारखंडी वीरों को पूरा देश करता है नमन : सरयू राय

भाजमो एसटी मोर्चा ने रविवार को बिरसानगर स्थित सिद्दो- कान्हू चौक पर हूल दिवस मनाया गया. श्री राय ने कहा कि झारखंड ही नहीं देश का हर नागरिक झारखंडी वीर सपूतों के बलिदान को नमन करता है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 10:01 PM

जमशेदपुर :

भाजमो एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकाश कोया के नेतृत्व में रविवार को बिरसानगर स्थित सिद्दो- कान्हू चौक पर हूल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विधायक सरयू राय ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये. श्री राय ने कहा कि झारखंड ही नहीं देश का हर नागरिक झारखंडी वीर सपूतों के बलिदान को नमन करता है. इस दौरान जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, संजीव आचार्या, विकास गुप्ता, अभय सिंह, शंकर कर्मकार, जय प्रकाश सिंह, सूरज हेंब्रम, नंदिता गगराई, राजेन कुजूर, वासते टुडू, अनिल गगराई, पिंकी विश्वास, रेखा महानंदी, करमेला बारला, सरस्वती खामरी, प्रसन्नजीत सिंह, आरएन मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version