Jamshedpur news.
जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी शिव शंकर सिंह ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को गोलमुरी केबल कंपनी के सामने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे 81 विधानसभा क्षेत्रों में जमशेदपुर पूर्वी एक मात्र ऐसी विधानसभा है, जहां एक निर्दलीय को चुनाव हराने के लिए दोनों राष्ट्रीय दलों ने अपने शीर्ष नेताओं व स्टार प्रचारकों को उतार दिया. जनता न तो बड़े घर की बहू को चुनना चाहती है, जिसके पास पहुंचना मुश्किल होगा और न ही टूरिस्ट नेता चाहती है, जो अपने सांसद काल में 100 दिन भी जमशेदपुर में नहीं रहे. उन्हें अपने बीच में रहने वाले और 24 घंटे सदैव उनके साथ रहने वाला व्यक्ति चाहिए. वोटरों ने मन बना लिया है कि 23 नवंबर को फिर से नया इतिहास रचते हुए दोनों बड़े दलों को परास्त करते हुए निर्दलीय को जीत दिलायेंगे. शिव शंकर सिंह बिना नाम लिए कहा कि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक बनने से लेकर राज्य के सीएम रहने तक के 25 सालों में आखिर उन्होंने क्यों नहीं 86 बस्तियों के मालिकाना हक का मामला सुलझाया. केबल कंपनी को खुलवाने की पहल आखिर उन्होंने क्यों नहीं की.जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय शिव शंकर की रैली में उमड़े समर्थक
शिव शंकर सिंह ने सोमवार को रैली का आयोजन किया. ट्रांसपोर्ट मैदान से शुरू होकर रैली बारीडीह हरि मैदान पहुंच कर एक सभा में तब्दील हो गयी. मौके पर शिव शंकर सिंह ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता से मिले जनसमर्थन से यदि सेहरा सजता है, तो वे कार्यकर्ताओं की, मतदाताओं की और एक-एक जनता की जीत होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है