तीन तलाक देकर पत्नी व बच्चों को छोड़ा, महिला ने एसएसपी से लगायी गुहार
मानगो शंकोसाई रोड नंबर 5 निवासी नेहा तबस्सुम ने एसएसपी से मिलकर पति पर तीन तलाक बोलकर छोड़ देने का आरोप लगाया है. नेहा ने एसएसपी को बताया है कि पुलिस उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
जमशेदपुर : मानगो शंकोसाई रोड नंबर 5 निवासी नेहा तबस्सुम ने एसएसपी से मिलकर पति पर तीन तलाक बोलकर छोड़ देने का आरोप लगाया है. नेहा ने एसएसपी को बताया है कि पुलिस उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वह पिछले पांच माह से थाना और एसपी कार्यालय का चक्कर लगा रही है. सोमवार को नेहा तबस्सुम भाजपा नेत्री प्रीति सिन्हा, मधुमाला आदि के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची थी. नेहा तबस्सुम ने बताया कि वर्ष 2014 में अब्दुल शफीक से उसका निकाह हुआ था. अब्दुल शफीक कपाली में रहता है. निकाह के कुछ दिनों बाद शफीक ने जवाहरनगर रोड नंबर 14 में एक अपार्टमेंट में रखा. पिछले वर्ष ईद के दिन पति समेत सास व ननद व एक अन्य ने मारपीट की. इसके बाद पति ने तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया. मैंने मानगो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. पति का दूसरी युवती से अवैध संबंध है.