बारीडीह में पति के घर महिला अधिवक्ता को देखकर भड़की पत्नी, तीन घंटे चला हंगामा

बिरसानगर थानांतर्गत बारीडीह विजया गार्डेन डुप्लेक्स निवासी डॉ विकास सिंहदेव के घर पहुंची उनकी पत्नी डॉ पूर्णिमा ने रविवार को खूब हंगामा मचाया. डॉ पूर्णिमा जब वहां पहुंची तो डाॅ विकास घर पर मौजूद नहीं थे

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2020 6:18 AM

जमशेदपुर : बिरसानगर थानांतर्गत बारीडीह विजया गार्डेन डुप्लेक्स निवासी डॉ विकास सिंहदेव के घर पहुंची उनकी पत्नी डॉ पूर्णिमा ने रविवार को खूब हंगामा मचाया. डॉ पूर्णिमा जब वहां पहुंची तो डाॅ विकास घर पर मौजूद नहीं थे. वहां एक महिला अधिवक्ता अपने बच्चों के साथ मौजूद थी. डाॅ पूर्णिमा ने पति डाॅ विकास पर दूसरी महिला से संबंध रखने का आरोप लगाकर घंटों हंगामा किया.

सूचना मिलते ही बिरसानगर थाना प्रभारी दब-बल के साथ पहुंचे और मामला शांत कराने का प्रयास किया. स्थिति अनियंत्रित होने पर व्रज वाहन बुलाया गया और पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दोनों पक्षों को समझा कर शांत करवाया. इस दौरान पुलिस के साथ भी हाथापाई की गयी. उसमें पुलिसकर्मी को भी हल्की चोट आयी है. डॉ दंपती ने बिरसानगर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. घटना रविवार सुबह की है.

विजया गार्डन निवासी डॉ विकास और डॉ पूर्णिमा के बीच पिछले डेढ़ साल से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. रविवार सुबह नौ बजे डॉ विकास के घर में एक महिला अधिवक्ता के मौजूद होने की सूचना मिलते ही डाॅ पूर्णिमा विजया गार्डेन पहुंची. वहां अधिवक्ता व दो बच्चों को देखकर डॉ पूर्णिमा ने विरोध शुरू कर दिया. उस समय डॉ पूर्णिमा के साथ महिला अधिवक्ता के पति भी मौजूद थे. कुछ देर बाद डॉ विकास भी वहां पहुंचे. महिला अधिवक्ता के पति और डॉ पूर्णिमा ने मिलकर डॉ विकास की पिटाई शुरू कर दी.

पुलिस ने बीच-बचाव किया. महिला पुलिस की मौजूदगी में महिला अधिवक्ता को घर से बाहर निकाला गया. इसके बाद डॉ पूर्णिमा महिला अधिवक्ता से भी उलझ गयी. दोनों महिलाएं एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए भिड़ गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राफेल मुर्मू भी पहुंचे और सभी को समझाने का प्रयास किया. दोनों पक्ष कुछ समझने को तैयार नहीं थे. इसके बाद क्यूआरटी को बुलाया गया. महिला अधिवक्ता और उसके दोनों बच्चों को पुलिस पीसीआर वैन में बैठाकर ले गयी.

पति डाॅ विकास के साथ तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. महिला घर में आयी थी. सूचना मिलने पर वह दोनों को रंगे हाथों पकड़ने मैं घर आयी थी. घर पर महिला अधिवक्ता बच्चों के साथ मौजूद थी. उसके पति पूर्व में भी जेल जा चुके है. उसे अब इस घर में रहना है.

डॉ पूर्णिमा

मेरी महिला अधिवक्ता केस के सिलसिले में बात करने के लिए मेरे घर पर आयी थी. इसी बीच मेरी पत्नी आ गयी और गलत संबंध का हवाला देकर हंगामा शुरू कर दिया. मारपीट और गाली-गलौज भी की.

डा. विकास सिंहदेव

मारपीट करने के संबंध में डॉ दंपती ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी एसएसपी और सिटी एसपी को दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी.

राफेल मुर्मू, थाना प्रभारी, बिरसानगर

11 माह से डॉ विकास का मुकदमा देख रही हूं. तीन दिनों से स्पेशल मेडिटेशन ड्राइव में दोनों का केस चल रहा था. रविवार को डॉ विकास के साथ वकील के नाते मेरे साथ बैठक थी. इससे पहले भी कोर्ट में ट्रायल के समय भी डॉ पूर्णिमा व उनके वकील ने मुझसे मारपीट कर केस छोड़ने का दबाव बनाया था. इसकी शिकायत एसएसपी और जिला जज व पुलिस से की है. एक बार फिर साजिशन नामजद आरोपियों के साथ मिल कर हंगामा और मारपीट की गयी है. ममता सिंह, अधिवक्ता

posted by : pritish sahay

Next Article

Exit mobile version