Jamshedpur news.
ये वर्ष पर हुड़दंग, छेड़खानी और पब्लिक प्लेस पर नशा का सेवन करते पकड़े जाते वालों को नया साल थाना हाजत में काटनी पड़ सकती है. नये साल पर हुडदंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. इसे लेकर सभी थाना प्रभारी को नये वर्ष के दौरान विशेष रूप से निगरानी रखने और सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखने का आदेश दिया गया है. इतना ही नहीं 31 दिसंबर की रात से ही पुलिस बल को हर चौक- चौराहों पर जांच अभियान चलाने को कहा गया है. सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर शनिवार को ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी कुमार शिवाशिष , सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर समेत पुलिस बल ने जुबिली पार्क में पैदल मार्च किया. इस दौरान पुलिस अधिकारी ने लोगों के बीच मौज – मस्ती के साथ शांति ढंग से पिकनिक और नये वर्ष मनाने की बात कही.टाइगर मोबाइल और पीसीआर वैन को लगातार गश्ती करने का आदेश
इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि नये वर्ष के दिन किसी भी शहरवासी के साथ कोई अनहोनी नहीं हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. जिन जिन थाना क्षेत्र में पिकनिक प्लेस है, उन थाना को अतिरिक्त बल भी दिया गया है. इसके अलावा विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया गया है. टाइगर मोबाइल और पीसीआर वैन को लगातार गश्ती करने का आदेश जारी किया गया है. इस दौरान छेड़खानी और हुडदंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा गया है.31 की रात से चलेगा अभियान, सादे लिबास में तैनात रहेगी पुलिस
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि 31 दिसंबर की रात से पुलिस बल महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर तैनात होकर वाहनों की जांच करेगी. वाहनों की जांच के साथ-साथ चालक की जांच भी माउथ एनेलाइजर से किया जायेगा. इस दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी. रस ड्राइविंग और नियमों तोड़ कर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा सभी सीसीटीवी कैमराें को अपडेट किया गया है, ताकि वाहनों के परिचालन और सड़क पर नजर रखी जा सके. इसके अलावा पिकनिक प्लेस पर दंडाधिकारी और पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस के अलावा छेड़खानी पर नजर रखने के लिए महिला शक्ति कमांडो को भी ड्यूटी पर लगाया गया है. सादे लिबास में भी महिला बल को ड्यूटी पर लगाया जायेगा.112 पर कॉल कर पुलिस की करें मदद : ग्रामीण एसपी
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने जिले के सभी लोगों से अपील की है कि नये वर्ष के जश्न में कोई भी ऐसा काम न करें, जिससे वह परेशानी में पड़ें. सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें. पिकनिक प्लेस में डेंजर जोन से दूरी बनाये रखें. बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान दें. किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर फौरन 112 पर फोन कर फौरन पुलिस की मदद करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है