भुइयांडीह कल्याण नगर व आस-पास की बस्तियों में बने मकानों को टूटने नहीं देंगे : अभय सिंह

बाबूलाल मरांडी व जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो भी इन बस्तियों में आयेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 6:33 PM

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह ने शनिवार को कल्याण नगर समेत आस-पास की बस्तियों का दौरा कर वहां रहने वालों को निश्चिंत किया कि किसी का घर नहीं टूटेगा. जिन बस्तियों का जिक्र करते हुए 150 से अधिक घरों को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा नोटिस दी गयी है, वह क्षेत्र टाटा लीज एरिया से अलग कर दिया गया है. अभय सिंह ने कहा कि राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन नहीं चाहते हैं कि कोई भी गरीब अपना जीवन यापन सही ढंग से कर सकें. चंडी नगर, छाया नगर, निर्मल नगर, बाबूडीह, लाल भट्ठा, कानू भट्ठा, शांति नगर, भुइयां बस्ती, कल्याण नगर, ग्वाला बस्ती भुइयांडीह जैसी बस्तियां में रहनेवाले लोग मेहनतकश मजदूर परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने अपने जीवन के गाढ़ी कमाई लगाकर घरों का निर्माण कराया है. जमशेदपुर की बस्तियों में रहने वाले लोग जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, आधार कार्ड है, पेंशन-वृद्धा पेंशन के धारक हैं, उनका घर नहीं टूटेगा. जरूरत पड़ी, तो वे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो को भी इन बस्तियों में लेकर आयेंगे. स्थानीय लोगों की उनके साथ बैठक आयोजित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version