Loading election data...

झारखंड में ठंड ने दी दस्तक, ट्रेंड में है लाइट वेट स्वेटर, ग्राहकों को आकर्षित कर रही ये वेराइटी

पहले जहां ब्लैक एंड ह्वाइट का जमाना था, अब ब्लेजर का ट्रेंड बदल गया है. अब नियोन कलर फैशन में है. बॉलीवुड की एक्टर्स भी नियोन कलर को काफी पसंद कर रहे हैं. ऐसे में शहर के युवा भी इस विंटर सीजन में खूब पसंद कर रहे हैं.

By Guru Swarup Mishra | November 1, 2023 6:11 AM

जमशेदपुर: जमशेदपुर में ठंड ने दस्तक दे दी है. लोग अभी लाइट वेट में फैशनेबल स्वेटर की खरीदारी कर रहे हैं. लोगों की डिमांड के अनुसार शहर के मॉल से लेकर दुकानों में गर्म कपड़ों का स्टॉक आ गया है, जो ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं. तिब्बत मार्केट में लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए वूलन और फार के कपड़ों की कई वेराइटी उपलब्ध है. यहां जीरो साइज से लेकर हर उम्र के लोगों के लिए फार स्वेटर, टॉप, पंचु, स्टॉल, पैंट, स्कार्फ आदि उपलब्ध हैं.

कलरफुल हुआ ब्लेजर

पहले जहां ब्लैक एंड ह्वाइट का जमाना था, अब ब्लेजर का ट्रेंड बदल गया है. अब नियोन कलर फैशन में है. बॉलीवुड की एक्टर्स भी नियोन कलर को काफी पसंद कर रहे हैं. ऐसे में शहर के युवा भी इस विंटर सीजन में खूब पसंद कर रहे हैं. मार्केट में नियोन लकर के अलावा ब्लैक, ब्लू, क्रीम, ऑफ व्हाइट के भी ब्लेजर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. यह 1950 से लेकर 3500 रुपये के रेंज में बिक रहा है.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने पलामू में 5132 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना

थर्मल पैंट फैशन में

बाजार में महिलाओं एवं युवतियों के लिए थर्मल बेल बॉटम पैंट की भी खूब बिक्री हो रही है. इसकी कीमत 720 से लेकर 1500 रुपये तक में उपलब्ध है. इसके साथ नेट के स्टॉल इस बार मार्केट में नया है. युवतियां पैंट के साथ थर्मल टॉप भी खूब खरीदारी कर रही हैं.

Also Read: झारखंड: 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी वंदना कटारिया, हॉकी इंडिया ने दी बधाई

नेट डिजाइन और फार इस बार नया

विक्रेता तावा बुटी ने कहा कि इस साल फार की हुडी, स्वेटर, टॉप ग्राहकों को लुभा रहे हैं. यह महिला-पुरुषों के लिए उपलब्ध है. यह हल्का होने के साथ ही इजी वासेबल है. वूलन की कीमत ज्यादा है. इसके अलावा कैमरून कार्डिगन भी डिमांड में हैं, जो हल्के ठंड में पहना जा सकता है.

Also Read: झारखंड: चरही में बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं समेत तीन की मौत, छह की हालत गंभीर

हर साल कुछ नया लाने की होती है कोशिश

तिब्बत मार्केट के प्रधान जम्पा ने कहा कि करीब 40 सालों से शहर में तिब्बती गर्म कपड़ों का बाजार लगाते आ रहे हैं. लगभग तीन महीने के इस कारोबार में सालों भर की कमाई की उम्मीद रहती है. बाकी के समय सरकार द्वारा दी गयी जमीन पर खेतीबाड़ी करते हैं. 27 अक्तूबर से मेला शुरू हुआ है, जो कि जनवरी के अंत तक रहेगा. हर साल की तरह इस साल भी कुछ नया लाने की कोशिश किये हैं. रांची के बाद जमशेदपुर में भी ठंड अधिक रहती है. खासतौर पर दिसंबर और जनवरी के महीने में, उसी समय लोग अधिक खरीदारी करते हैं.

Also Read: झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023: जियाकी झोंग की हैट्रिक की बदौलत चीन ने मलेशिया को 4-0 से रौंदा

Next Article

Exit mobile version