मानगो : एटीएम कार्ड का क्लोन कर बदमाश ने 1.05 लाख रुपये निकाला, आभूषण की खरीदारी की
सीसीटीवी फुटेज में दो युवकों की तस्वीर पुलिस को मिली
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
मानगो पोस्ट ऑफिस रोड निवासी अभयकांत ठाकुर का एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर बदमाश ने उनके खाते से 30 हजार रुपये की निकासी कर ली. इसके अलावा बिष्टुपुर स्थित अलंकार ज्वेलर्स से एटीएम से आभूषण की भी खरीदारी कर ली. बदमाश ने अभयकांत ठाकुर के खाते से कुल 1.05 लाख रुपये गायब कर दिये. अभयकांत ठाकुर ने मामले की शिकायत मानगो थाना में की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पंजाब नेशनल बैक का एटीएम का सीसीटीवी और बिष्टुपुर स्थित अलंकार ज्वेलर्स के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसमें दो युवकों की तस्वीर पुलिस को मिली है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाश की तलाश में जुटी है. जानकारी के अनुसार अभयकांत ठाकुर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पांच हजार रुपये निकालने पहुंचे थे. इस दौरान उनका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया. इसके बाद एटीएम के पास खड़े युवक ने कार्ड का क्लोन बना लिया. उसके बाद कार्ड से तीन बार में 10-10 हजार रुपये की निकासी की. फिर बिष्टुपुर स्थित अलंकार ज्वेलर्स से आभूषण का खरीदारी की. पुलिस के अनुसार बदमाश की तलाश की जा रही है. जल्द ही पकड़े जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है