बागबेड़ा : चार लोगों की हत्या मामले में नहीं आया गवाह, सुनवाई टली

एडीजे-1, एडीजे-5 व एडीजे-8 के कोर्ट में बागबेड़ा के नागाडीह गांव में हुए चार लोगों की पीट-पीट कर हत्या (मॉब लिंचिंग) में सुनवाई निर्धारित थी. बच्चा चोरी की अफवाह में हुए चार लोगों की हत्या को लेकर तीन अलग-अलग कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक भी गवाह नहीं आया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 7:20 PM

सात साल पूर्व उग्र भीड़ ने बच्चा चोरी की अफवाह में चार लोगों को पीट-पीटकर मार डाला था

जमशेदपुर :

एडीजे-1, एडीजे-5 व एडीजे-8 के कोर्ट में बागबेड़ा के नागाडीह गांव में हुए चार लोगों की पीट-पीट कर हत्या (मॉब लिंचिंग) में सुनवाई निर्धारित थी. बच्चा चोरी की अफवाह में हुए चार लोगों की हत्या को लेकर तीन अलग-अलग कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक भी गवाह नहीं आया. तीनों केस में अलग-अलग गवाह थे. इस कारण तीनों कोर्ट में केस की सुनवाई टल गयी. इसमें एडीजे-1 में सेशन ट्रायल 403/2017(यह केस मृतक के भाई उत्तम वर्मा ने दर्ज कराया था) में बचाव पक्ष की ओर से गवाह होनी थी. इस कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से 313 का बयान के अलावा बहस पूरी हो चुकी है. घटना के बाद से एक आरोपी सह मुखिया राजा राम हांसदा अबतक जेल में बंद है. गौरतलब हो कि सात साल पूर्व 18 मई 2017 को नागाडीह में उग्र भीड़ ने बच्चा चोर की अफवाह में जुगसलाई नया बस्ती निवासी विकास वर्मा, गौतम वर्मा, गंगेश को पीट-पीट कर मार डाला था. जबकि घटना में गौतम वर्मा की दादी राम सखी देवी को पीटकर जख्मी कर दिया था. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. जबकि एक केस सेशन ट्रायर 404/2017 (यह केस पुलिस ने दर्ज किया था) एडीजे-8 में व तीसरा केस सेशन ट्रायल 46/2019 एडीजे-5 में लंबित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version