शादी के चार माह बाद महिला की मौत,ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने काआरोप

आजादनगर में महिला की मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:52 PM

गया की रहने वाली है लड़की, सुससाल वाले मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे जमशेदपुर. आजादनगर थाना अंतर्गत पारडीह केला बगान में रहने वाली शुभम कुमारी उर्फ नेहा (27 वर्ष) की मौत हो गयी. घरवाले उसे ब्रह्मानंद अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. शुभम कुमारी बिहार के गया जिला अंतर्गत मंगलागौरी की रहने वाली है. मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने नेहा के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के भाई आशुतोष कुमार के अनुसार गत 31 जनवरी 2024 को बहन की शादी पारडीह केला बगान के पास रहने वाले दीपक कुमार से हुई थी. दीपक का फल का कारोबार है. शादी में करीब 10 लाख रुपये खर्च हुये थे. दीपक के घरवालों द्वारा मानगो हनुमान मंदिर में शादी करने का दबाव दिया गया था. जिसके कारण हमलोगों ने भी वहीं शादी की. शादी के बाद से ही मोटरसाइकिल के अलावा चेन व अन्य सामान की लगातार मांग की जा रही थी. जिसके लिए अक्सर बहन को प्रताड़ित किया जा रहा था. शुक्रवार को दोपहर 12.44 बजे छोटी बहन से नेहा की बात हुई थी. वह घबराई हुई थी. दोपहर करीब ढ़ाई बजे दीपक ने फोन कर बताया कि नेहा ने फांसी लगा ली है. आशुतोष के अनुसार बहन ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि ससुरालवालों ने दहेज के लिये उसकी हत्या की है. पुलिस मामले की जांच कर दीपक व उसके घरवालों के खिलाफ कार्रवाई करे. देर रात नेहा के घरवाले गया से जमशेदपुर पहुंचे. मायके पक्ष के द्वारा आवेदन देने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version