17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में अधिकारी ने कहा- जल्द दें बकाया पैसा, नहीं तो रद्द होगा आवास आवंटन, यह सुनकर बेहोश हुई महिला

पानी का छिड़काव करने के बाद महिला होश में आयी. महिला का नाम सुषमा थापा है. वह बारीडीह की रहने वाली थी.महिला ने बताया कि वह अधिकारी की घोषणा सुनकर डर गयी. घर हाथ से निकलने की बात सोच कर वह बेहोश हो गयी.

जमशेदपुर के बिरसानगर में निर्माणाधीन पीएम आवास को लेकर मंगलवार को जमशेदपुर अक्षेस की ओर से बिरसानगर में आवास मेला लगाया गया. कार्यक्रम में हिस्सा लेने सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे. इसमें बहुत सारे ऐसे लाभुक शामिल हुए, जिन्होंने लॉटरी के बाद रजिस्ट्रेशन और बुकिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली. कई लोग लॉटरी में नाम आने के बाद 25 हजार की राशि लेकर पहुंचे थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने आवास आवंटन की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि कोई लाभुक अगर रजिस्ट्रेशन और बुकिंग के बाद एक मुश्त राशि के रूप में निर्धारित 1,01,500 रुपये जमा नहीं करता है तो वैसे लाभुकों का आवास का आवंटन रद्द कर दिया जायेगा. संबोधन के बाद विशेष पदाधिकारी मौके पर मौजूद महिलाओं के सवालों का जवाब देने लगे. इसी दौरान एक महिला बेहोश होकर गिर गयी. मौके पर मौजूद दूसरी महिलाओं और सुरक्षा कर्मियों ने संबंधित महिला को उठाया. पानी का छिड़काव करने के बाद महिला होश में आयी. महिला का नाम सुषमा थापा है. वह बारीडीह की रहने वाली थी.महिला ने बताया कि वह अधिकारी की घोषणा सुनकर डर गयी. घर हाथ से निकलने की बात सोच कर वह बेहोश हो गयी.

विशेष पदाधिकारी ने कहा- 2.50 लाख अंशदान छोड़कर शेष राशि देनी होगी

विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि यदि किसी परिवार को पीएम आवास लेना है, तो 2.50 लाख अंशदान छोड़ शेष राशि देनी पड़ेगी. पांच हजार रुपये रजिस्ट्रेशन और 20 हजार रुपये बुकिंग की राशि जमा करने से आवास नहीं मिलेगा. लाभुकों को खुद के पैसे का इंतजाम करना है. वह बैंक से ऋण ले सकते हैं. फ्लैट चार किश्तों में बन रहा है. 25 फीसदी काम होने पर बैंक 25 फीसदी ऋण देगा. 50 फीसदी काम पूरे होने पर 50 फीसदी राशि मिलेगी. इसी तरह 75 व 100 फीसदी काम होने पर इसके अनुरूप ऋण की राशि निर्गत होगी. बैंक डिफॉल्टर को यह ऋण नहीं मिलेगा.

मेले में आये कई लोग निराश लौटे, कहा-कहां से देंगे इतनी राशि

आवास मेले आये लाभुकों और आम लोगों ने अधिकारियों से एक सौ से ज्यादा सवाल पूछे. विशेष पदाधिकारी ने कहा कि अगर प्रक्रिया को लेकर किसी को आपत्ति है तो कार्यालय में आयें. हर सवाल का लिखित जवाब दिया जायेगा. मेले में कई ऐसे लाभुक आये, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन और बुकिंग की राशि जमा कर दी है. कुछ लोग बुकिंग कराने पहुंचे थे. पहली किश्त के रूप में 101500 रुपये के भुगतान की शर्त सुनकर कई लोग निराश हो गये. कुछ लोगों ने दावा किया कि वह इतनी बड़ी राशि का भुगतान नहीं कर सकते. इस लिए वापस लौट रहे हैं.

कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने पहले ही कर्ज लेकर 25 हजार रुपये जमा किये हैं. एकमुश्त 101500 रुपये जमा कर पाना उनके लिए संभव नहीं है. मेले में पीएम आवास को लेकर पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन दिखाया गया. इसके अलावा पोस्टर-बैनर लगाये गये थे. विशेष पदाधिकारी दर्जनों लाभुकों के साथ अलग-अलग ब्लॉक में बने फ्लैट को देखने भी गये. मेले में सिटी मैनेजर रवि भारती, केनरा बैंक के अधिकारी भी मौजूद थे. इन लोगों ने भी सवालों के जवाब दिये.

Also Read: रक्षाबंधन पर झारखंड सरकार कोल्हान की 50 हजार बेटियों को देगी 20 करोड़ रुपये, इस दिन खातें में आयेंगे पैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें