जमशेदपुर के बिरसानगर में नशे की हालत में घूमते मिली मानगो की महिला, पार्टी में शामिल हुई थी महिला
Jharkhand News (जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम) : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर के बिरसानगर थाना स्थित उड़िया मैदान के पास गुरुवार की देर रात को एक महिला को बेसुध हालत में घूमते हुए पाया गया. महिला के कपड़े भी ठीक नहीं थे. वह नशे में भी थी. जिसे देख कर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
Jharkhand News (जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम) : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर के बिरसानगर थाना स्थित उड़िया मैदान के पास गुरुवार की देर रात को एक महिला को बेसुध हालत में घूमते हुए पाया गया. महिला के कपड़े भी ठीक नहीं थे. वह नशे में भी थी. जिसे देख कर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंची जहां उसके पैर में लगी चोट की जांच करायी गयी. महिला नशे की हालत में थी. इस कारण से महिला का मेडिकल भी बिरसानगर पुलिस ने करायी है, लेकिन अब तक मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है.
पुलिस ने महिला के परिवारवालों को थाना बुलायी है. वहीं, पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि उसे उसके परिवार वालों ने तीन दिन पूर्व घर से निकाल दिया था. गुरुवार की रात को वह अपने कुछ दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने के लिए आयी थी. उसके साथ दो युवती भी थी. बर्थ डे पार्टी में सभी ने जमकर शराब पिया. उसके बाद क्या हुआ उसे कोई जानकारी नहीं है.
महिला ने कहा कि जब उसे होश आया, तो खुद को उड़िया मैदान के पास अकेला पाया. उसके बाद वह नशे की हालत में ही चलने लगी. जिसके बाद कुछ लोगों ने रोक कर उससे पूछताछ की और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने महिला से दुष्कर्म के बिंदू पर भी पूछताछ की है, लेकिन महिला ने पुलिस को बताया कि उसके साथ कोई भी गलत काम नहीं हुआ है. लेकिन, महिला की स्थिति देखने के बाद उसका मेडिकल जांच कराया गया है.
इस संबंध में बिरसानगर थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि कुछ लोगों की सूचना पर महिला को नशे की हालत में पाया गया है. उसके पैर की एड़ी से खून बह रहा था. जिससे उसे चलने में दिक्कत हो रही थी. उसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला खुद को कभी मानगो, तो कभी आजादबस्ती का रहने वाली बता रही है.
महिला से पूछताछ के लिए महिला पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म की बिंदु पर कोई भी बात कहना सही होगा. हालांकि, महिला ने पुलिस को कहा कि वह अब ठीक है. उसे जाने दिया जाये, लेकिन पुलिस ने उसके पिता को थाना बुलाया है. पिता से मामले की जानकारी लेने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. इस मामले में पुलिस गंभीरता से छानबीन कर रही है.
Posted By : Samir Ranjan.