परसुडीह : सब्जी और लिट्टी-चोखा लेकर घर लौटी महिला के उड़े होश
परसुडीह थाना क्षेत्र के किताडीह ग्वाला पट्टी के रहने अनिकेत कुमार (12) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
छठी कक्षा के छात्र ने लगायी फांसी, मौत
साइकिल लेने की कर रहा था जिद, परिजनों ने दो दिन बाद खरीदने की कही थी बात
अनिकेत दीपक बाल भारती स्कूल में करता था पढ़ाई
जमशेदपुर
:
परसुडीह थाना क्षेत्र के किताडीह ग्वाला पट्टी के रहने अनिकेत कुमार (12) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की है. अनिकेत कुमार हरहरगुट्टु स्थित दीपक बाल भारती स्कूल में कक्षा छठी का छात्र था. इस संबंध में अनिकेत के पिता अजीत कुमार के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में अनिकेत के पिता अजीत कुमार ने बताया कि वह पेशे से टेंपो चालक हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात को वह अपने माता-पिता और दादा से साइकिल खरीदने की जिद कर रहा था. शुरू में परिजनों ने साइकिल खरीदने से इनकार किया, मगर बाद में दादा ने कहा कि दो दिन बाद उसकी साइकिल वह खरीद देंगे. उसकी मां ने भी कहा कि दो दिन रुक जाओ, उसके बाद साइकिल खरीद देंगे. इतना सुन अनिकेत शांत हो गया था. अनिकेत के पिता अजीत ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह फ्रेश होने के बाद टेंपो लेकर चला गया. अनिकेत की मां सब्जी लाने की बात कह कर घर से निकली. उस दौरान अनिकेत ने अपनी मां को लिट्टी -चोखा भी लाने को कहा. जब अनिकेत की मां सब्जी और लिट्टी-चोखा लेकर घर घर लौटी तो देखा कि अनिकेत फंदे से लटक रहा है. मां की चीख-पुकार सुन आसपास के लोग पहुंचे. अनिकेत को फंदे से उतार तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से कोई भी सुसाइट नोट नहीं मिला है. मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है