23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news : मंईयां योजना से महिलाएं हो रहीं सशक्त : सविता महतो

चाकुलिया में झामुमो महिला मोर्चा का सम्मेलन आयोजित

प्रतिनिधि, चाकुलिया चाकुलिया टाउन हॉल में रविवार को झामुमो महिला मोर्चा का सम्मेलन हुआ. इसमें ईचागढ़ की विधायक सविता महतो तथा बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती शामिल हुए. इस मौके पर सविता महतो ने कहा कि हेमंत सरकार में महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर हो रहीं हैं. मंईयां योजना लागू कर माताओं-बहनों के खाते में प्रतिमाह एक हजार रुपये दे रही है. उन्होंने कहा कि माताएं-बहनें सचेत रहें, किसी के बहकावे में ना आयें. राज्य में दोबारा हेमंत सरकार को लायें, तभी राज्य का विकास होगा. महिलाओं को उनका हक और अधिकार मिलेगा. गोगो दीदी योजना छलावा मात्र है. इस मौके पर हीरामुनी मुर्मू, चंद्रावती महतो, झरना पाल, सविता दास, जेवा खान, फूलमनी मांडी, धनंजय करुणामय, साहेबराम मांडी, शिवचरण हांसदा, गोपन परिहारी, समीर दास, बलराम महतो समेत अन्य ने भी संबोधित किया. इस मौके पर नैना मोहंती, सुषमा मुर्मू, गौतम दास, राजा बारीक, समीर दास, राकेश मोहंती, शुभदीप दास, रसीद खान, मौसमी मल्लिक, विशाल बारीक, राजू कर्मकार, मो गुलाब, मो डब्लू, मिथुन कर, राम बास्के, वैद्यनाथ माहली, राहुल महतो, प्रियंका सोरेन, अजीत गोप आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें